स्टेशनों, ट्रेनों एवं रेल परिसरों में स्वच्छता के लिए चलाया गया जागरूकता अभियान
Okt 17, 2024
भोपाल – 1 से 15 अक्टूबर तक पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मंडल में स्वच्छता पखवाड़ा सफलतापूर्वक मनाया गया, जिसमें आमजन और यात्रियों की सक्रिय भागीदारी से सफाई व्यवस्था में व्यापक सुधार किया गया और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाई गई। इस अभियान की शुरुआत रेलकर्मियों द्वारा "स्वच्छता शपथ" लेने के साथ हुई, जिसमें कर्मचारियों ने स्वच्छता का पालन करने और दूसरों को प्रेरित करने का संकल्प लिया।
15 दिवसीय इस पखवाड़े के दौरान विभिन्न स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन किया गया। अभियान के हर दिन को एक विशेष थीम के तहत मनाया गया, जैसे स्वच्छ स्टेशन दिवस, स्वच्छ रेलगाड़ी दिवस, स्वच्छ पटरी, स्वच्छ परिसर, स्वच्छ आहार, स्वच्छ नीर और स्वच्छ प्रसाधन। इन गतिविधियों का उद्देश्य यात्रियों और कर्मचारियों को सफाई के प्रति जागरूक करना और रेलवे परिसरों को स्वच्छ बनाए रखना था।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत स्वच्छता श्रमदान, स्वच्छता रैली, और स्वच्छता प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। विशेष ध्यान सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को कम करने और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने पर दिया गया। साथ ही, "स्वच्छता विशेष अभियान 4.0" के तहत रेलवे परिसरों में जमा कबाड़ से सुंदर कलाकृतियों का निर्माण किया गया, जिससे कचरे के बेहतर उपयोग और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। स्कूली बच्चों ने पोस्टर, बैनर और नारों के माध्यम से यात्रियों और आम जनता को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया।
स्वच्छता पखवाड़ा ने भारतीय रेलवे की स्वच्छता, हरित और सतत विकास के प्रति प्रतिबद्धता को और मजबूत किया है। इस अभियान के माध्यम से रेलवे प्रशासन ने सभी से आग्रह किया है कि वे रेलवे परिसरों में स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें और इस पहल को आगे बढ़ाएं।