नाराज होकर घर से भागे तीन चचेरे नाबालिग भाई-बहन
Feb 26, 2024
खंडवा में घूम रहे थे संदिग्ध हालत में, बच्चियों से की छेडछाड
भोपाल । अपने परिजनों से नाराज होकर घर से तीन नाबालिग बच्चे भाग गए। इनमें दो नाबालिग बच्चियां भी शामिल थी। ट्रेन में उनके साथ कुछ लोगों ने छेड़छाड़ की। इसी दौरान बच्चे घबराकर खंडवा जंक्शन पर उतर गए। यहां स्टेशन पर उतरने के बाद बच्चे टपाल चाल की ओर घूम रहे थे। यहां कुछ युवक नाबालिग बालिकाओं का पीछा कर छेड़छाड़ करने की कोशिश करने लगे। तभी एक व्यक्ति की नजर बच्चों पर पड़ी और उसने तुरंत इसकी सूचना बाल कल्याण समिति के सदस्यों को दी।काउसलिंग में 10 वर्षीय बालक ने बताया कि वो काफी दिन से मोबाइल मांग रहा था, लेकिन स्वजन उसे दिलवा नहीं रहे थे इसलिए उसने घर से भागने का प्लान बनाया।
वहीं 13 वर्षीय एक बालिका ने बताया कि मेरे स्वजन बड़ी बहन को ज्यादा प्यार करते है मुझे नहीं करते इसलिए मैं भी इसके साथ आ गई। गुप्ता के अनुसार 10 वर्षीय बालक स्वजन के साथ विवाद होने पर पहले भी दो बार भाग चुका है। इस बार वो दो बहनों को भी अपने साथ ले आया। क्योंकि बालक पहले भी घर से भाग चुका था। इसी अनुभव के कारण दो बालिकाएं भी उसके साथ आ गईं। ट्रेन में कुछ लोगों ने बच्चों के साथ छेड़छाड़ करने भी कोशिश की जिससे वो बुरी तरह डरे हुए थे। इसलिए वो खंडवा स्टेशन पर उतरे। यहां समय से बच्चों के संबंध में हमें जानकारी मिल गई। हमने तुरंत उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और काउंसलिंग कर बच्चों को स्वजन के सुपुर्द किया। बाल कल्याण समिति के सदस्य एडवोकेट पन्नालाल गुप्ता के अनुसार मामला शनिवार देर रात का है। रविवार को बच्चों की काउंसलिंग कर उन्हें पुलिस के जरिए महाराष्ट्र उनके स्वजन के सुपुर्द किया गया है। एडवोकेट गुप्ता के अनुसार महाराष्ट्र के मनमाड़ में तीन बच्चों की गुमशुदगी दर्ज हुई थी। बच्चों की सूचना मिलने पर वे तुरंत स्टेशन के पास उतरे और बच्चों से बातचीत कर उन्हें खाना खिलाया और रात में वन स्टाप सेंटर भेजा। रविवार सुबह तीनों बच्चों की काउंसलिंग की गई।