अडीबाजी के अपराध में फरार थाना स्टेशन के चाकूबाज बदमाश को थाना ऐशवाग पुलिस नें किया गिरफ्तार

Jul 04, 2024

भोपाल।  फरियादी  सलमान खान पिता नईम खान उम्र 25 साल नि. म.नं. 175 दारूल सलाम मस्जिद के पास छोटा चम्बल थाना ऐशबाग भोपाल नें थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि मैं दिनाँक 07/05/24 को पुष्पा नगर पेट्रोल पम्प के सामने रात करीबन 11.30 बजे सवारी उतार रहा था उसी समय कल्लू भन्नाट, अभय और भैय्या अज्जे वहाँ आये कल्लू मुझसे शराब पीने के लिए 200/- रूपये माँग रहा था मैंने बोला कि मेरे पास पैसे नही है तो इसी बात पर कल्लू भन्नाट, अभय और भैय्या अज्जे मुझे माँ बहन की गंदी गंदी गालियां देने लगे मैंने उनको गाली देने से मना किया तो तीनो ने मुझे हाथ मुक्को से मारा और उसी समय कल्लू ने अपने पास रखी छुरी निकालकर मुझे मारी जो मेरे बाँए हाथ की कलाई में लगी जिससे खून निकलने लगा आसपास के लोगो ने आकर मुझे बचाया तो कल्लू भन्नाट, अभय और भैय्या अज्जे वहाँ से जाने लगे तीनो जाते जाते कह रहे थे आज तो इन लोगो ने तुझे बचा लिया आईंदा मिला तो जान से खत्म कर ।

  की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 220/2024 धारा 294,323,324,327,506,34 भादवि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।\घटना की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया ,जिस  पर नगरीय पुलिस भोपाल पुलिस उपायुक्त जोन-01 सुश्री प्रियंका शुक्ला तथा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-1-श्रीमती रश्मि अग्रवाल दुबे व सहायक पुलिस आयुक्त जहांगीराबाद,भोपाल श्री सुनील श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री जितेन्द्र गढवाल के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर आरोपी की धर पकड हेतु लगाई गई थी 

                        पुलिस टीम द्वारा दिनांक 02.07.24 को मुखबिर से सूचना पर हिकमत अमली एंव बडी मशकत से  प्रकरण के मुख्य आरोपी कल्लू खान उर्फ भन्नाट पिता मोह.सलीम खान उम्र 21 साल नि. म.नं. 116 गली नं. 01 शंकराचार्य नगर स्टेशन बजरिया भोपाल को घेराबंदी कर  गिरफ्तार किया जाकर न्यायायलय पेश किया गया है । 

               आरोपी कल्लू भन्नाट थाना स्टेशन बजरिया भोपाल का चाकूबाज बदमाश है जिसके विरुद्ध भोपाल शहर के विभिन्न थानों में मारपीट ,हत्या ,हत्य़ा का प्रयास,अवैध हथियार रखनें  के 26 अपराध पंजीबद्ध है ।

 धर पकड में शामिल पुलिस टीम- निरीक्षक जितेन्द्र गढवाल , उनि सूरज अतुलकर ,प्रआर 38 लोकेन्द्र सिंह सोलंकी , प्र.आर.971 अजय शर्मा  की सराहनीय भूमिका रही


Subscribe to our Newsletter