महापौर ट्राफी बैडमिंटन स्पर्धा : जन्या, रोहिणी और जय उलटफेर कर फाइनल में -
Nov 26, 2024
:: अवनी, मिश्का, कनिष्क, प्रफुल्ल और आरवराज भी फाइनल में ::
इन्दौर । इन्दौर जिला बैडमिंटन संगठन द्वारा नगर निगम, इन्दौर और मप्र ओलंपिक संघ तहत आयोजित महापौर ट्राफी इन्दौर खुली विद्यालयीन बैडमिंटन स्पर्धा में शिक्षा शिखर महू की जन्या श्रीवास्तव और पहले क्रम की मिश्का गुप्ता ने आठवीं कक्षा तक बालिका वर्ग के फाइनल में जगह बनाई। पहले क्रम की अवनी नेकिये और रोहिणी पाठक 9वीं से 12 वीं कक्षा तक बालिका वर्ग के फाइनल में हैं। कनिष्क माल्वे और जय सोनी 9वीं से 12 वीं कक्षा तक बालक वर्ग के फाइनल में आए। प्रफुल्ल पाठक और आरवराज सिंह बग्गा ने आठवीं कक्षा तक बालक वर्ग के फाइनल में प्रवेश किया।
नेहरु स्टेडियम बैडमिंटन हाल में हो रही स्पर्धा में आठवीं कक्षा तक बालिका वर्ग के सेमीफाइनल में जन्या श्रीवास्तव ने दूसरे क्रम की तनवी दुबे को 5-15, 15-12, 15-8 से हराकर उलटफेर किया। मिश्का गुप्ता ने रिद्धिमा सूद को 15-6, 15-8 से हराया। 9वीं से 12 वीं कक्षा तक बालिका वर्ग के सेमीफाइनल में रोहिणी पाठक ने दूसरे क्रम की मनस्वी अरोरा को 15-10, 16-17 से हराकर उलटफेर किया। पहले क्रम की अवनी नेकिये ने अदिति बम को 15-6, 15-6 से हराया। 9वीं से 12वीं कक्षा तक बालक वर्ग के सेमीफाइनल में जय सोनी ने दूसरे क्रम के युवराज तिवारी को 15-10, 15-7 से हराकर उलटफेर किया। उलटफेरी कनिष्क माल्वे ने आदित्य उत्कर्ष को 9-15, 15-11, 15-11 से पराजित किया। आठवीं कक्षा तक बालक वर्ग के सेमीफाइनल में पहले क्रम के प्रफुल्ल पाठक ने आर्य बम को 15-8, 15-6 से और दूसरे क्रम के आरवराज सिंह बग्गा ने हर्षित पाटोदी को 15-3, 15-3 हराया। मुख्य निर्णायक धर्मेश यशलहा ने बताया कि स्पर्धा में अनेक भाई-बहन बेहतर खेले हैं। रोहिणी पाठक और प्रफुल्ल पाठक फाइनल में हैं, अदिति बम और आर्य बम सेमीफाइनल खेले, अवनी नेकिये फाइनल में हैं और छोटा भाई अवनीश नेकिये क्वार्टर फाइनल में पराजित हुआ।