ध्रुव के परिवार में जश्न का माहौल
Nov 26, 2024
आगरा । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)) 2025 में युवा क्रिकेटर ध्रुव जुरैल को राजस्थान रॉयल्स ने 14 करोड़ रुपए में खरीदा है। इसके बाद से ही आगरा में रह रहे जुरेल के परिवार में जश्न का माहौल है। विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव पिछले कुछ समय में तेजी से छाये हैं। घरेलू क्रिकेट में भी उनका रिकार्ड काफी अच्छा रहा है। ऑस्ट्रेलिया में भी भारत ए की ओर से ध्रुव ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है।
23 साल के ध्रव के पिता सेना में थे। बचपन से ही ध्रुव को क्रिकेट से बेहद लगाव था पर पिता उन्हें सेना में भर्ती होना देखना चाहते थ। उनके पिता नेम सिंह ने उन्हें खेलकूद और सपोर्ट एक्टिविटीज के लिए कैंप में भेजा। वहां क्रिकेट मैच देखकर ध्रुव को क्रिकेटर बनने का जुनून हुआ। .
कभी-कभी ध्रुव घर से बिना बताएं क्रिकेट खेलने जाते थे। ध्रुव को एक बार क्रिकेट खेलने के लिए महंगी क्रिकेट किट लेनी थी। तब घर में इतने पैसे नहीं थे, तो उनकी मां ने अपनी सोने की चेन गिरवी रखकर ध्रुव को क्रिकेट किट दिलाए। बाद में जब ध्रुव कामयाब हुए तो उन्होंने अपनी मां को सोने की वही चैन वापस लाकर दी।
रॉयल्स टीम के साथ इस बार इंग्लैंड के तेज गेंदबाद जोफ्रा आर्चर एक बार फिर जुड़ गए हैं। वहीं श्रीलंका के धाकड़ स्पिनर महीष तीक्ष्णा और वनिंदु हसरंगा भी इस बार राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़ गए हैं। आकाश मढ़वाल और कुमार ,कार्तिकेय जैसे युवा खिलाड़ी भी टीम से जुड़े हैं। अब राजस्थान रॉयल्स की टीम में चार विदेशी सहित कुल 11 खिलाड़ी हो गए हैं। सैमसन को 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है। यशस्वी जायसवाल भी उनके शीर्ष रिटेंशन में से एक थे और उनका वेतन 18 करोड़ रुपये होगा।