महाप्रबंधक की अध्यक्षता मे सेफ्टी एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर विषय पर समीक्षा बैठक आयोजित

Okt 17, 2024

 पश्चिम मध्य रेलवे महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय की अध्यक्षता में को-आर्डिनेशन रिव्यु मीटिंग सम्पन्न हुई। इस बैठक में प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री प्रभात कुमार एवं प्रमुख मुख्य दूरसंचार एवं संकेत इंजीनियर श्री एकनाथ मोहकर सहित मुख्यालय के सभी विभाग के प्रमुख मुख्य विभागाध्यक्ष उपस्थित थे। इसके आलावा जबलपुर, भोपाल एवं कोटा के मंडल रेल प्रबंधक भी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े रहे। बैठक में संरक्षा, की-परफॉरमेंस इन्डेक्स (केपीआई) के सभी बिंदुओं पर फोकस रखने, कैपिटल एक्सपेंडिचर (कैपेक्स), अधोसंरचना निर्माण कार्यो, रेल लाइनों एवं ट्रेनों के सेफ्टी अनुक्षण जैसे अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। इसके अलावा रेल कर्मियों को सेफ्टी से अनुरक्षण के दौरान मिलने वाली सुविधाओं एवं सेफ्टी उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय एवं रेलगाड़ियों के संरक्षित परिचालन पर जोर देने की बात कही गई। इसके साथ ही रेलवे बोर्ड द्वारा निर्देशित कार्यो एवं ट्रेनों के सेफ्टी अनुक्षण जैसे अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। 

   बैठक की शुरुआत में महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय ने कहा कि संरक्षित एवं सुरक्षित रेल संचालन हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अधोसरंचना कार्यो के दौरान नई रेल लाइनों एवं यार्डों और संवेदनशील रेलखंडों में संबंधित अनुभाग इंजीनियरों द्वारा समय-समय समीक्षा और निरीक्षण करना और सभी स्थानों पर गेटमैन की नियमित पैट्रोलिंग एवं सेफ्टी काउंसलिंग करना और रेल संचालन में सेफ्टी से सम्बंधित नियमों के अनुपालन हेतु विशेषकर सहायक स्टेशन मास्टरों एवं अन्य रेलकर्मियों को सेफ्टी के दौरान मिलने वाली सुविधाओं एवं सेफ्टी उपकरण की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही महाप्रबंधक ने संरक्षा एवं सुरक्षा के सम्बन्ध में रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने एंव विशेषकर रेलवे ट्रैक को संरक्षा से सम्बंधित सुधारों को योजनाबद्ध तरीके से पालन करने हेतु निर्देशित किया। महाप्रबंधक ने तीनों मण्डल पर कैपिटल एक्सपेंडिचर (कैपेक्स) का अधिकतम उपयोग एवं सिग्नल फेल्युअर पर अंकुश लगाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इसके अलावा महाप्रबंधक ने तीनों मण्डलों पर मण्डल रेल प्रबंधको द्वारा रेल संरक्षा की दृष्टि रेलखण्डों पर रात्रिकालीन निरीक्षण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।  

   महाप्रबंधक ने मण्डल के तीनों डीआरएम को केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान 4.0 के तहत रेलवे में स्वच्छता अभियान की सफलता हेतु रेलवे बोर्ड द्वारा निर्देशित सभी स्टेशनों पर स्वच्छता चौपाल लगाए जाएं। चौपाल में जन प्रतिनिधियों, ग्राम पंचायत एवं शहरी निकाय के प्रतिनिधियों के साथ-साथ संबंधित क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों को आमंत्रित कर स्टेशन की स्वच्छता में बेहतरी हेतु सुझाव लिए जाएं जिससे स्वच्छता अभियान में जन भागीदारी को सुनिश्चित किया जा सके। 

    महाप्रबंधक ने अधोसरंचना के कार्यो की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि रेलवे के लिए संरक्षा सर्वोपरि है। उन्होंने रेलवे राजस्व एवं यात्री सुविधाओं में बढ़ोत्तरी के कार्य और परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और तीनों मण्डल के सम्बंधित अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिये।


Subscribe to our Newsletter