त्योहारी सीजन में आगरा से भोपाल आया 9 क्विंटल मावा जब्त
Okt 25, 2024
भोपाल। त्योहारी सीजन में राजधानी की बजरिया पुलिस ने आज को आगरा से भोपाल आया 9 क्विंटल मावा जब्त किया है। मावा भोपाल रेलवे स्टेशन के बाहर एक लोडिंग गाड़ी में रखा था, जिसकी शहर में डिलीवरी होना थी। आगे की जांच के लिए यह मामला खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग को हैंड ओवर कर दिया गया है।
बजरिया थाना पुलिस ने सुबह स्टेशन के बाहर चेकिंग की। इस दौरान वाहन नंबर डच् 04 स्क्-7711 में 23 डलिया में मावा रखा मिला। जानकारी मिलते ही फूड इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे और जांच के लिए सैंपलिंग की। सीनियर फूड इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार वर्मा ने बताया, 23 डलिया में कुल 9 क्विंटल मावा रखा था। यह आगरा से किसी दीवान सिंह ने बुक कराया था, जो आज सुबह ट्रेन के जरिए भोपाल पहुंचा। यहां नारायण सोनी की गाड़ी से मावा शहर में सप्लाई के लिए ले जाया जा रहा था। मावा कम से कम 15 से 20 घंटे पुराना है।
त्योहारों पर मावा-पनीर की बढ़ जाती है खपत
त्योहारी सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में भोपाल में मावा और पनीर की खपत बढ़ जाती है। इस वजह से ग्वालियर, भिंड, मुरैना समेत कई जिलों से मावा भोपाल आता है। कई बार अमानक मावा की खपत भी होती है। जिस वजह से खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम कार्रवाई में जुटी रहती है। प्रदेश के बाहर से भी मावा आता है।