फिल्म फेस्टिवल की जूरी सदस्य चुना गया जोया अख्तर को

Dec 03, 2024

मुंबई । बालीवुड फिल्म निर्माता जोया अख्तर को माराकेच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की जूरी मेंबर के रूप में चुना गया है। मोरक्को के माराकेच में ये फेस्टिवल 7 दिसंबर, 2024 तक आयोजित हो रहा है। इस आयोजन के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड एटोइल डी ओर के विजेता का चयन करने में जोया अख्तर अहम भूमिका निभाएंगी।

 यह फेस्टिवल दुनियाभर से सिनेमा के उभरते और स्थापित नामों को एक मंच पर लाने के लिए जाना जाता है। फेस्टिवल की जूरी की अध्यक्षता प्रसिद्ध इतालवी निर्देशक लुका गुआडाग्निनो कर रहे हैं। इस बार का नौ सदस्यीय जूरी पैनल विश्व सिनेमा की विविधता को दर्शाता है, जिसमें पांच महाद्वीपों के नौ अलग-अलग देशों से कलाकार और निर्देशक शामिल हैं। पैनल में जोया अख्तर के साथ अन्य प्रतिष्ठित नामों में ईरानी निर्देशक अली अब्बासी, अमेरिकी अभिनेत्री पैट्रिशिया आर्क्वेट, बेल्जियम की अभिनेत्री वर्जिनी इफिरा, ऑस्ट्रेलियाई अभिनेता जैकब एलोर्डी, ब्रिटिश-अमेरिकी अभिनेता एंड्रयू गारफील्ड, मोरक्को की अभिनेत्री नादिया कौंडा, और अर्जेंटीनी निर्देशक सैंटियागो मिट्रे शामिल हैं। 

जोया अख्तर का इस जूरी में शामिल होना न केवल भारतीय सिनेमा की अंतरराष्ट्रीय पहचान को बढ़ावा देता है, बल्कि उनकी कहानी कहने की कला और फिल्म निर्माण में उनके अनूठे दृष्टिकोण को भी दर्शाता है। अख्तर की गिनती भारतीय सिनेमा की सबसे प्रतिभाशाली फिल्म निर्देशकों में होती है। उनकी फिल्मों ने सामाजिक वर्ग, व्यक्तिगत पहचान और सांस्कृतिक दबाव जैसे गहन विषयों को खूबसूरती से पर्दे पर उतारा है। उनकी फिल्मों में ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा, दिल धड़कने दो, और गली बॉय जैसी हिट शामिल हैं। 

इसके अलावा, उनकी वेब सीरीज मेड इन हेवन ने दर्शकों को गहराई से प्रभावित किया। माराकेच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल एक ऐसा मंच है, जो उभरते फिल्म निर्माताओं को प्रोत्साहित करता है और वैश्विक सिनेमा की विविधता को सेलिब्रेट करता है। इस बार का आयोजन विशेष रूप से मोरक्को की संस्कृति और वैश्विक फिल्म समुदाय के बीच एक सेतु के रूप में काम करेगा। जोया अख्तर की इस प्रतिष्ठित फेस्टिवल में भागीदारी उनके अंतरराष्ट्रीय कद और भारतीय सिनेमा की वैश्विक पहचान को दर्शाती है। 


Subscribe to our Newsletter