जोमेटो का शेयर 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर पर

Aug 02, 2024

मुंबई । होटल तथा रेस्तरां से खाने वाली वस्तुओं की खरीद का विकल्प पेश करने वाले ऑनलाइन मंच जोमेटो के शेयर शुक्रवार को तेजी के साथ खुला। कंपनी का शेयर अपने 52 हफ्तों के उच्च स्तर पर पहुंच गया है, इसमें 17 फीसदी की तेजी आई और ये 278 रुपए के उच्च स्तर पर पहुंच गया है। गुरुवार को स्टॉक 234 रुपए के लेवल पर बंद हुआ था और शुक्रवार को इसकी ओपनिंग 244 रुपए पर हुई थी। स्टॉक अपने अपर सर्किट लेवल से कुछ ही देर था। हालांकि, इसके बाद से स्टॉक थोड़ा नीचे आकर 261 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा था। जामेटो ने गुरुवार को जोरदार नतीजे तो पेश किए ही थे,

इसके बाद इसका मार्केट कैप 2.27 लाख करोड़ के पार पहुंच गया है। तिमाही आधार पर अब तक का सब ज्यादा 253 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज हुआ है। पिछले साल 48 करोड़ ए‎बि‎टिडा घाटे के मुकाबले 177 करोड़ का ए‎बि‎टिडा दर्ज हुआ है। फूड डिलीवरी और ‎‎ब्लिं‎किट में अच्छी ग्रोथ दर्ज हुई है। बताया गया है ‎कि इंटरनेट स्टॉक्स में जोमेटो का शेयर टॉप पिक है। कंपनी का लक्ष्य 2026 तक ‎ब्लिं‎किट के 2000 स्टोर्स खोलने का है। इस विकास की दिशा में कंपनी तेजी से काम कर रही है, जिससे भविष्य में और भी बेहतर परिणामों की उम्मीद की जा रही है।



Subscribe to our Newsletter