जम्पा एकदिवसीय में हमारे महत्वपूर्ण गेंदबाज : मिचेल मार्श

नॉटिंघम । ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान मिचेल मार्श ने लेग स्पिनर एडम जम्पा की जमकर प्रशंसा की है। मिशेल ने कहा कि वह एकदिवसीय क्रिकेट में टीम के महत्वपूर्ण गेंदबाज हैं। उन्होंने कहा कि जंपा ने करियर में उतार चढ़ाव के बाद भी 100 मैच खेले हैं और से एक अहम उपलब्धि है। उन्होंने कहा, जम्पा के करियर में निश्चित रूप से उतार-चढ़ाव आए हैं, कई बार वे टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं, लेकिन पिछले चार या पांच सालों में जिस तरह से उन्होंने प्रदर्शन किया है, वह सराहनीय है।

मार्श ने कहा कि एक क्रिकेटर और एक व्यक्ति के रूप में जम्पा का काफी विकास हुआ। मार्श ने कहा, अब वह जिस तरह का खिलाड़ी बन गया है, उसके लिए हम वास्तव में आभारी हैं। वह निश्चित रूप से हमारे सबसे महान एकदिवसीय खिलाड़ियों में से एक बन सकते हैं। 

मार्श ने कहा कि वह 50 ओवर के क्रिकेट में हमारे बड़े खिलाड़ियों में से एक है। उसने इस दौरान कई प्रकार चुनौतियों का सामना करते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। सबसे बड़ी खूबी ये है कि वह दबाव में भी बेहतर प्रदर्शन करता है। उन्होंने कहा, जिस तरह से वह अपने काम को लेकर आगे बढ़ा है, वह सफलता का अधिकारी है और उसे इसका श्रेय भी मिलना चाहिये। जम्पा ने अब तक अपने करियर में 169 विकेट लिए हैं, जिसमें 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5/35 का उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। उन्होंने 92 टी20आई मैच खेले हैं और 111 विकेट लिए हैं। 


Subscribe to our Newsletter