
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में जादरान , उमरजई ने बनाये रिकार्ड
Feb 27, 2025
लाहौर। अफगानिस्तान के इब्राहम जादरान और अजमतुल्लाह उमरजई ने आईसीसी चैम्पियंस ट्राफॅी क्रिकेट टूर्नामेंट के अपने तीसरे मैच में इंग्लैंड को हराने के दौरान ही अहम रिकार्ड भी अपने नाम किये हैं। जादरान ने इस मैच में 146 गेंदों में 12 चौके ओर 6 छक्के लगाकर 177 रनों की पारी खेली। ये किसी भी बल्लेबाज का चैम्पियंस ट्रॉफी में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। वहीं इससे पहले का रिकार्ड इंग्लैंड के बेन डकेट का 165 रनों का था।
जादरान के 177 रनों की पारी अफगानिस्तान के किसी भी बल्लेबाज का एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे अधिक स्कोर है। वहीं गेंदबाजी में अजमतुल्लाह उमरजई ने 58 रन लेकर 5 विकेट लिए। विश्व कप 2023 में अफगान खिलाड़ी फजलहक फारूकी भी 4 विकेट ले चुके हैं। वहीं गेंदबाजी में इससे पहले अफगानिस्तान की ओर से मोहम्मद नदी ने 2019 विश्वकप में 30 रन देकर 4 विकेट लिए थे। उमरजई ने इस मैच में 41 रन भी बनाए। जादरान और उमरजई के इस शानदार प्रदर्शन के बल पर हील अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 8 रनों से हराकर सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर कर दिया।