टक्कर मारकर भाग रहे युवक ने गैरेज में घुसा दी कार-2 घायल
Apr 12, 2024
कोरबा एक बाइक को टक्कर मारने के बाद भागते कार चालक ने वाहन गैरेज में घुसा दी। गैरेज के सामने खड़ी वाहनों को ठोकर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया है। गैरेज संचालक की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले में कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। प्रार्थी मोरगा चौकी क्षेत्र के शारदा पेट्रोल पंप के पास मुख्य मार्ग किनारे नागेन्द्र सिंह प्रियांशु ऑटो पार्ट्स का संचालन करता है।
उसने मोरगा चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई की एक स्वीफ्ट कार ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए शारदा पेट्रोल पंप के पास पहले बाइक को अपनी चपेट में लिया। इसके बाद चालक के कार की स्पीड और बढ़ गयी जिससे वह वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया। इसके कारण वाहन ने गैरेज के सामने खड़ी दुपहिया वाहनों को ठोकर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। गैरेज में बैठे दो लोगों को भी इस दुर्घटना में चोटें आई है।