यश्स्वी, विराट भारतीय पारी को संभालने में लगे

स्मिथ के शतक से ऑस्ट्रेलिया ने पहaली पारी में बनाये 474 रन 

मेलबर्न । ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 474 रन बनाये। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले दिन के 6 विकेट पर 311 रनों से आगे खेलते हुए अपनी पहली पारी में  474 रन बनाये। स्टीव स्मिथ ने 140 रनों की शतकीय पारी खेली। वहीं भारतीय टीम की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सबसे अधिक चार विकेट लिए। इसके बाद भारतीय टीम ने जवाब में 37 ओवरों में 134 रन बना लिए थे। यशस्वी जायसवाल 65 और विराट कोहली 34 पर खेल रहे थे। वहीं कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर रन बनाने में विफल रहे और 3 रनों पर ही पेवेलियन लौट गये। केएल राहुल भी बड़ी पारी नहीं खेल पाये और 24 रनों पर ही पेवेलियन लौट गये। भारतीय टीम की शुरुआत .

रोहित और यशस्वी ने की पर रोहित दूसरे ही ओवर में पैट कमिंस का शिकार बने। वहीं केएल राहुल को भी इसके बाद कमिंस ने अपना शिकार बनाया। मेजबान टीम की पहली पारी में शीर्ष क्रम के सभी 4 बल्लेबाजों ने 50 से अधिक रन बनाये जबकि स्म‍िथ ने 140 रन बनाकर सीरीज का अपना दूसरा शतक लगाया। भारतीय टीम की ओर से बुमराह के 4 विकेट के अलावा रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट लिए। आकाश दीप को 2, वाशिंगटन सुंदर को 1 विकेट मिला।   

इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी रही। 19 साल के सैम कोंस्टास ने अपने डेब्यू मैच में ही अर्धशतक लगाकर टीम को शानदार शुरुआत दी। फिर कोंस्टास ने 11वें ओवर में बुमराह की गेंदों पर कुल 18 रन बनाये। कोंस्टास ने तूफानी बल्लेबाजी जारी रखी और सिर्फ 52 गेंदों पर अर्धशतक लगा दिया।

इसके बाद उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन ने संभलकर खेले और दोनों ने 65 रनों की साझेदारी बनायी। 

237 के स्कोर पर जहां लाबुशेन 72 रन बनाकर आउट हुए। वहीं ट्रेविस हेड 0 पर बुमराह की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। 

आकाश दीप ने एलेक्स कैरी को 31 रन पर पेवेलिसन भेजा। 

दूसरे दिन के खेल के पहले सत्र का आकर्षण स्मिथ की शानदार पारी रही। स्मिथ ने 9 चौके और दो छक्के की मदद से 167 गेंदों पर अपना शतक लगाया। स्मिथ का ये लगातार दूसरा शतक रहा स्मिथ ने टेस्ट करियर का यह 34वां और भारत के खिलाफ 11वां टेस्ट शतक बनाया। स्मिथ अब भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। स्मिथ और पैट कमिंस के बीच सातवें विकेट के लिए 112 रनों की साझेदारी हुई। कमिंस 49 रन बनाकर रवींद्र जडेजा की गेंद पर नीतीश रेड्डी के हाथों कैच हुए। आठवें विकेट मिचेल स्टार्क का गिरा। मिचेल ने 15 रन बनाये। इसके बाद स्म‍िथ भी 150 रन बनाकर आउट हो गये। अंतिम विकेट नाथन लॉयन 13 का गिरा जबकि स्कॉट बोलैंड 6 रन बनाकर नाबाद रहे। 


Subscribe to our Newsletter