यादव समाज कोर कमेटी की बैठक सम्पन्न, विस्तार प्रभारी और वार्ड अध्यक्ष बना नियुक्ति पत्र सौंपे

Jan 22, 2025

इन्दौर  कोर कमेटी के मार्गदर्शक डॉ. आरडी यादव, सचिव चेनसिंह यादव, मीडिया प्रभारी राजेश यादव, संगठन मंत्री अमरसिंह यादव, राजेश यादव (खेल प्रकोष्ठ), मुकेश यादव, नितिन यादव, एमडी यादव की उपस्थिति में यादव समाज की प्रमुख कार्य समिति (कोर कमेटी) की बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारियों, प्रमुख वार्डों के अध्यक्षों और कोर कमेटी के आईटी सेल प्रभारी की नियुक्ति की गई।

यादव समाज कोर कमेटी अध्यक्ष गुलशन यादव ने बताया कि बैठक में नियुक्त विधानसभाओं के प्रभारियों, कई वाडों के अध्यक्षों और कोर कमेटी के आईटी सेल प्रभारी को सम्मान सहित नियुक्त पत्र प्रदान कर जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में कमेटी के मार्गदर्शक डॉ. आरडी यादव ने कमेटी की कार्यप्रणाली को अपडेट करने, मीटिंग में लिए गए सभी निर्णयों पर सख्ती के साथ अमल करने, उनको कार्यरूप में विस्तारित करने और संगठन में कड़ा अनुशासन बनाकर कार्य करने पर जोर दिया। बैठक का संचालन चेनसिंह यादव ने किया। आभार राजेश यादव ने माना।


Subscribe to our Newsletter