एनसीआर में बेहद गंभीर श्रेणी में एक्यूआई नोएडा का सबसे बुरा हाल

Dec 03, 2024

नई दिल्ली। दिल्ली-एसनीआर में मंगलवार को एक्यूआई बेहद गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। एक्यूआईसीएन  के अनुसार, नोएडा-125 में आज सुबह करीब सात बजे का एक्यूआई 954 दर्ज किया गया। वहीं, नोएडा-116 का एक्यूआई 961 रहा और दिल्ली के आनंद विहार में भी बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। बता दें कि मंगलवार सुबह कोहरे से लोगों को थोड़ी राहत मिली। इससे हाईवे पर भी वाहनों को कम परेशानी का सामना करना पड़ा। दिल्ली-एनसीआर में पिछले कई दिनों से एक्यूआई गंभीर श्रेणी में ही दर्ज किया जा रहा है। आइए बताते हैं कि  दिल्ली और एनसीआर में कहां कितना एक्यूआई  दर्ज किया गया है। नीचे टेबल में देखिए सभी खास-खास जगहों का एक्यआई का हाल।

गाजियाबाद में सोमवार को सात किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चलने पर प्रदूषण का स्तर कम हो गया। जिले में सीपीसीबी के अनुसार एक्यूआई 169 दर्ज किया गया। वहीं, आइक्यू एयर 119 दर्ज किया गया। आने वाले समय में प्रदूषण का स्तर कम होने की उम्मीद है। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण के अधिकारियों का कहना है कि हवा की गति बढ़ने से प्रदूषण के कण उड़ जाते हैं। जिससे प्रदूषण में गिरावट आती है। सोमवार को जगह-जगह कूड़े में आग लगाने की घटनाएं सामने आईं। बता दें कि मौसम साफ होने की वजह से आज ट्रेनों के संचालन में कोई परेशानी नहीं हुई है। कोहरे की वजह से लेट होने वाली ट्रेनों को आज समय में पहुंचने में मदद मिली। इससे यात्रियों को भी काफी फायदा हुआ। क्योंकि कोहरे की वजह से ट्रेन लेट होने पर यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ती है।


Subscribe to our Newsletter