आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान की विश्व बैंक करेगा मदद

-20 अरब डॉलर का देगा लोन, दस साल का है प्लान   

इस्लामाबाद,। आर्थिक परेशानी में चले रहे पाकिस्तान को अब विश्व बैंक 20 अरब अमेरिकी डॉलर के सांकेतिक ऋण पैकेज को मंजूरी देने की तैयारी कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि यह दस साल के लिए प्लान है, जो विश्व बैंक द्वारा वित्तपोषित परियोजनाओं को राजनीतिक बदलावों से बचाएगी और छह लक्षित क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करेगी।

रिपोर्ट में बताया गया है कि पाकिस्तान देश भागीदारी ढांचा 2025-35 नामक इस कार्यक्रम का उद्देश्य सबसे उपेक्षित, लेकिन महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सामाजिक संकेतकों में सुधार करना है। इस देश भागीदारी ढांचे को विश्व बैंक बोर्ड द्वारा 14 जनवरी को मंजूरी दी जानी है, जिसके बाद वैश्विक ऋणदाता के दक्षिण एशिया के उपाध्यक्ष मार्टिन रेजर के भी इस्लामाबाद आने की उम्मीद है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि 20 अरब डॉलर के अलावा विश्व बैंक की दो सहायक संस्थाएं पाकिस्तान को 20 अरब डॉलर का निजी ऋण दिलाने में मदद करेंगी। इससे कुल वित्तीय पैकेज 40 अरब डॉलर का हो जाएगा। इससे पाकिस्तान के बुनियादी ढांचे के विकास और सामाजिक सेवाओं में सुधार के लिए आवंटित किया जाएगा। इस बीच पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार ने आर्थिक सुधार के लिए राष्ट्रीय परिवर्तन योजना शुरू की है, जिसके उद्येश्यों में पांच साल के दौरान जीडीपी विकास को दोगुना करना और गरीबी को कम करना शामिल है।


Subscribe to our Newsletter