
दिल्ली- यूपी में बिगड़ेगा मौसम क्या फिर लौटेगी कड़ाके की सर्दी
Jan 27, 2025
नई दिल्ली । दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान समेत कई राज्य बदलते मौसम से जूझ रहे हैं। अब मौसम विभाग ने इन राज्यों में बारिश की संभावना जताई है। आने वाले 72 घंटों में पहाड़ी और मैदानी इलाके बारिश से भीग सकते हैं। आइए जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल। देश में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। एक बार फिर मौसम विभाग ने मौसम के करवट लेने का पूर्वानुमान जताया है। दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश की आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग का कहना है कि दो पश्चिमी विक्षोभों के लगातार आने से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र प्रभावित होने की संभावना है। इसके असर से पहाड़ी और मैदानी इलाकों में बारिश हो सकती है, जिसके बाद फिर से ठंड बढ़ जाएगी। मौसम विभाग ने कोहरा और शीतलहर को लेकर भी अलर्ट जारी किया है। देश के 76वें गणतंत्र दिवस पर दिल्ली- यूपी का मौसम सुहाना रहा। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में दिन का तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। धूप खली रही और हल्की हवाओं ने मौसम खुशनुमा कर दिया। रात में तापमान गिरकर 8 डिग्री हो गया। दिल्ली-एनसीआर में सोमवार की सुबह हल्का कोहरा छाया हुआ है। कुछ इलाकों में कोहरा घना छाने से वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग का कहना है की 2-3 दिनों में मौसम में बदलाव आएगा, जिससे बारिश होगी और सर्दी बढ़ जाएगी। मौसम विभाग के मुताबिक, 29 जनवरी से 1 फरवरी के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में छिटपुट बारिश और बर्फबारी की संभावना है। 30 जनवरी से 1 फरवरी को आसपास के मैदानी इलाकों में हल्की छिटपुट बारिश हो सकती है। इसके प्रभाव में दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब राज्य आ सकते हैं। मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार को उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में शीत लहर चलने की संभावना है।