
ऐयाल जामिर के सेना प्रमुख बनने से बदलेंगी स्थितियां?
Feb 03, 2025
तेल अवीव,। रिटायर्ड जनरल ऐयाल जामिर 06 मार्च को इजराइली सेना प्रमुख का पद संभालेंगे। दरअसल इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजराइल डिफेंस फोर्सेस (आईडीएफ) के चीफ ऑफ स्टॉफ के लिए रिटायर्ड मेजर जनरल ऐयाल जामिर को चुने जाने की जानकारी दी है। ऐसे में जामिर लेफ्टिनेंट जनरल हरजी हलेवी की जगह लेंगे। सवाल यही है कि क्या सेना प्रमुख बदल जाने से देश और विदेश नीति में कोई बदलाव होगा?
इजराइल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी देते हुए बताया, कि जामिर आईडीएफ के 24वें बन गए हैं, वे 6 मार्च को पद संभालेंगे। गौरतलब है कि हलेवी ने हमास का हमला रोकने में नाकाम रहने की वजह से पिछले महीने इस्तीफा दिया था। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक इजराइल हमास के बीच सीजफायर समझौते के बाद हलेवी का पद छोड़ना पहले से ही तय माना जा रहा था। हलेवी ने जामिर को बधाई देते हुए कहा, मैं ऐयाल को कई वर्षों से जानता हूं, और मुझे पूरा भरोसा है कि वह आईडीएफ को आने वाली चुनौतियों के लिए मजबूती से आगे बढ़ाएंगे। मैं उन्हें इस जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं देता हूं।
इससे पहले इजराइल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने शनिवार को आतंकी जकारिया जुबैदी को चेतावनी दे दी। जकारिया जुबैदी को हाल ही में गुरुवार को बंधकों को अदला-बदली के दौरान रिहा किया गया था। काट्ज ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कहा है, कि जकारिया जुबैदी, तुम्हें इजराइली बंधकों की रिहाई के समझौते के तहत छोड़ा गया है। अगर तुमने एक भी गलती की, तो तुम अपने पुराने दोस्तों से मिलने वाले हो। हम आतंकवाद के समर्थन को स्वीकार नहीं करेंगे।