सेंट स्टीफेंस के प्राचार्य की क्या दोबारा होगी नियुक्ति डीयू ने यूजीसी से मांगी राय

Mar 27, 2025

नई दिल्ली । दिल्ली में सेंट स्टीफेंस कॉलेज के प्राचार्य की दोबारा नियुक्ति के मामले में दिल्ली विश्वविद्यालय ने अब विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) से एक बार फिर राय मांगी है। कॉलेज के प्राचार्य के दूसरे कार्यकाल को डीयू, यूजीसी व विश्वविद्यालय के अधिनियमों का उल्लंघन मानता है। उन्होंने इसे स्वीकृति नहीं दी है, जबकि प्राचार्य खुद को अल्पसंख्यक कॉलेज बताते हुए अपना कार्यकाल बढ़ाने को जायज ठहराते हैं। सेंट स्टीफेंस से चर्चा के लिए डीयू ने प्रो. अनिल अनेजा की अध्यक्षता में चार सदस्यीय समिति गठित की है। समिति ब़ृहस्पतिवार को बैठक करने जा रही है। शुक्रवार को समिति के सदस्य सेंट स्टीफेंस की गवर्निंग बाडी के अध्यक्ष से बिशप डॉ. पॉल स्वरूप से मुलाकात करेंगे।

बीती 27 फरवरी को सेंट स्टीफेंस कॉलेज के प्राचार्य प्रो. जॉन वर्गीज ने डीयू को पत्र भेजकर शिक्षकों की पदोन्नति के लिए विशेषज्ञों के पैनल को मंजूरी देने का अनुरोध किया था। इस पत्र में उन्होंने रसायन विज्ञान, अंग्रेजी, गणित, भौतिकी, संस्कृत और उर्दू विभागों में शिक्षकों को शैक्षणिक स्तर 12 से 13 (ए) और 13(ए) से 14 पर प्रोफेसर स्तर तक पदोन्नत करने के लिए विशेषज्ञों के चयन की अनुमति मांगी थी। इसके अलावा, इसमें लाइब्रेरियन के पद के लिए भी एक आवेदन शामिल था। पदोन्नति के लिए बनने वाली समिति में विशेषज्ञों के नाम विश्वविद्यालय भेजता है। इसमें तीन सदस्य कुलपति की ओर से नामित होते हैं। इसके बाद डीयू ने सवाल उठाते हुए स्पष्ट किया है कि प्रो. वर्गीज का दूसरा कार्यकाल यूजीसी के 2018 के नियमों का उल्लंघन करता है।


Subscribe to our Newsletter