तीसरी बार राष्ट्रपति बनेंगे डोनाल्ड ट्रंप? सीक्रेट प्लान पर चल रहा है काम

वॉशिंगटन। संविधान के तहत, दो बार निर्वाचित राष्ट्रपति दोबारा चुनाव नहीं लड़ सकता। लेकिन क्या ट्रंप कानूनी दांव-पेचों के सहारे इस नियम को चुनौती देंगे? यह देखना दिलचस्प होगा। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयान से लोग हैरान है। उन्होंने एक बार फिर, तीसरी बार राष्ट्रपति बनने का इशारा दिया है। एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा, ‘मैं मजाक नहीं कर रहा।’ अमेरिकी संविधान का 22वां संशोधन, जो 1951 में लागू हुआ था, किसी भी राष्ट्रपति को दो बार से ज्यादा चुनाव जीतने की अनुमति नहीं देता। लेकिन ट्रंप का कहना है कि ‘ऐसे तरीके हैं जिससे इसे किया जा सकता है।’

जब ट्रंप से पूछा कि क्या उनके उपराष्ट्रपति जेडी वांस चुनाव जीतकर बाद में पद छोड़ सकते हैं ताकि ट्रंप फिर राष्ट्रपति बन सकें, तो उन्होंने जवाब दिया – यह एक तरीका है, लेकिन और भी रास्ते हैं।’ जब उनसे दूसरा तरीका पूछा गया, तो उन्होंने सिर्फ कहा – नहीं। जनवरी में हाउस रिपब्लिकन रिट्रीट में ट्रंप ने मजाक में पूछा था– क्या मैं फिर से चुनाव लड़ सकता हूं? रिपब्लिकन इवेंट्स में भी उन्होंने कई बार तीसरे कार्यकाल की इच्छा जाहिर की। इस बार उनकी बातें सबसे स्पष्ट संकेत मानी जा रही हैं कि वे किसी ‘सीक्रेट प्लान’पर काम कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप का दावा है कि अमेरिकी मतदाता उनके तीसरी बार चुनाव लड़ने से सहमत होंगे। जबकि, गैलप पोल का डेटा बताता है कि ट्रंप के खाते में 47 फीसदी अप्रूवल रेटिंग है। इससे पहले भी वह तीसरे कार्यकाल की संभावनाओं पर खुलकर बात कर चुके हैं। जनवरी में हाउस रिपब्लिकन रिट्रीट में उन्होंने कहा था, क्या मुझे दोबारा चुनाव लड़ने की अनुमति होगी।


Subscribe to our Newsletter