रोजाना का सफर हो या फिर लॉन्ग ट्रिप, कार के ये टॉप फीचर्स बदल के रख देंगे पूरा ड्राइविंग एक्सपीरिएंस
Jul 11, 2023
आप क्रूज कंट्रोल फीचर का इस्तेमाल करके आराम से रिलेक्स होकर अपनी बाइक या कार को चला सकते हैं। कार में अगर आपको एक्सलरेटर पर पैर रखने की जरुरत न हो तो आप सिर्फ स्टेरिंग पर हाथ रखकर आप आराम से सफर काट सकते हैं। वहीं टर्बो इंजन वाली कारें अपनी टर्बो-बूस्ट टेक्नोलॉजी की वजह से सामान्य इंजन वाले वाहनों के मुकाबले ज्यादा पावरफुल होती हैं।
नई दिल्ली। इस समय लोग अपनी गाड़ियों में सेफ्टी की अधिक डिमांड करने लगे हैं। यही वजह है कि कंपनियां भी फीचर लोडेड गाड़ियों को लॉन्च करने लगी हैं। इस खबर में आपको बताने जा रहे हैं उन एडवांस फीचर्स के बारे में जिनके गाड़ियों में रहने के बाद पूरा ड्राइविंग एक्सपीरिएंस बदल जाता है।
360 डिग्री कैमरा
360 डिग्री कैमरा सेटअप गाड़ी के अलग अलग हिस्सों में कुछ कैमरा एक सॉफ्टवेयर के जरिए पेयर्ड होते हैं जो कार के आसपास की गतिविधियों को एक सिंगल स्क्रीन पर आपके सामने लाकर रख देता है। 360 डिग्री कैमरा सेटअप में कम से कम 4 कैमरे होते हैं। इससे गाड़ी चलाने वाले की नजर गाड़ी के सामने तो रहता ही है साथ ही साथ वो चारों तरफ अपनी नजर गाड़ी के अंदर बैठे-बैठे रख लेता है।
क्रूज कंट्रोल फीचर
अगर आपको किसी लॉन्ग रुट पर ड्राइव करना होगा तो कुछ लोग तो आराम से ड्राइव कर लेते हैं लेकिन कुछ लोग थक जाते हैं। लेकिन आप क्रूज कंट्रोल फीचर का इस्तेमाल करके आराम से रिलेक्स होकर अपनी बाइक या कार को चला सकते हैं। कार में अगर आपको एक्सलरेटर पर पैर रखने की जरुरत न हो तो आप सिर्फ स्टेरिंग पर हाथ रखकर आप आराम से सफर काट सकते हैं।