विक्की और कटरीना ने कहां मनाया क्रिसमस
Dec 28, 2023
अभिनेता विक्की कौशल और कटरीना कैफ बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक हैं। शादी के बाद ये कपल एक साथ हर त्यौहार को मनाता दिखाई देता है। दोनों ने क्रिसमस तो मनाया लेकिन, फोटोज साझा नहीं की थी, लेकिन अब दो दिन बाद तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कटरीना और विक्की का शादी के बाद दूसरा क्रिसमस रहा।
दोनों ने घर पर ही क्रिसमस फैमिली और फ्रेंड्स के साथ सेलिब्रेट किया था। इसके बाद कपल ने अपने घर पर शानदार पार्टी रखी, जिसका हिस्सा कटरीना कैफ की ट्रेनर यास्मीन कराचीवाला भी रही। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की है। पहली तस्वीर में कटरीना और यास्मीन सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं।
वहीं दूसरी तस्वीर में विक्की, कटरीना और यास्मीन क्रिसमस ट्री के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। फोटोज के बैकग्राउंड में गिफ्ट्स भी नजर आ रहे हैं।