खो गए हम कहां सोशल मीडिया की दुनिया के बारे में करती है बात

Jan 06, 2024

फिल्म खो गए हम कहां  रिलीज हो चुकी है । एक्सेल एंटरटेनमेंट की  यह फिल्म आज की पीढ़ी के युवाओं के लिए एक बेहद रिलेटेबल विषय लेकर आई है। यह फिल्म सोशल मीडिया की दुनिया के बारे में बात करती है और यह इस पीढ़ी के युवाओं के जीवन को कैसे प्रभावित करती है। जबकि फिल्म ने वास्तव में दर्शकों के एक बड़े सेक्शन को प्रभावित किया है, इसने मुंबई पुलिस का भी ध्यान खींचा है, जिन्होंने दर्शकों के बीच साइबर बुलिंग के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए फिल्म के टाइटल का दिलचस्प तरीके से इस्तेमाल किया है। मुंबई पुलिस ने अपने सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा की, जिसमें लिखा है, खो गए हम यहां जब हम साइबर बुलिंग में शामिल होते हैं।

उन्होंने आगे कैप्शन में लिखा - साइबर बुलिंग कोई हंसने वाला मामला नहीं है - किसी भी प्रकार की ट्रोलिंग की कड़ी निंदा की जाती है और यह एक दंडनीय अपराध है। राइट-टू फ्री सपीच का अधिकार आपको राइट-टू हेट स्पीच देने का अधिकार नहीं देता-दूसरों के अधिकारों का उल्लंघन किए बिना अपने अधिकारों का इस्तेमाल करें।

खो गए हम कहां का निर्देशन डेब्यूटेंट निर्देशक अर्जुन वरैन सिंह ने किया हैं, जिसे एक्सेल एंटरटेनमेंट के रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने टाइगर बेबी की रीमा कागती और जोया अख्तर के सहयोग से बनाया है। फिल्म अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। बता दें कि फिल्म में सिद्धांत चतुवेर्दी, अनन्या पांडे और आदर्श गौरव प्रमुख भूमिका में है।


Subscribe to our Newsletter