विधायक ने बेटे पर दर्ज मामला उठाया तो जवाब देते-देते रो पड़े राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल

Mar 21, 2025

भोपाल। आज शुक्रवार को राज्य विधानसभा में विधायक अभय मिश्रा ने अपने बेटे विभूति नारायण मिश्रा के खिलाफ दर्ज प्रकरण का मामला उठाया। उन्होनें प्रश्नकाल के दौरान अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए पूछा कि प्रकरण दर्ज करने और खात्मका लगाने वाला क्या एक ही व्यक्ति था। इस जवाब दे रहे राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल रो पड़े। बता दें कि बीते साल मंत्री पटेल के बेटे के खिलाफ भी एक मामला भोपाल में दर्ज हुआ था। 

सेमरिया से कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने प्रश्नकाल के दौरान अपने और बेटे पर दर्ज केस को लेकर कहा कि उनका चुनाव लड़ना अपराध हो गया है। थाना चोरहटा में उनके और उनके बेटे विभूति नारायण मिश्रा के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रभारी उपनिरीक्षक और फिर बाद में निरीक्षक अवनीश पांडेय द्वारा केस दर्ज करने के बाद खात्मा लगा दिया गया।

इसके जवाब में मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा कि अभय मिश्रा के मामले में दोनों ही अधिकारी एक नहीं थे। रिपोर्ट करने वाले हीरामणि पटेल थे, जांच करने वाले राजेश तिवारी थे। मंत्री ने कहा- यह सच है कि थाना प्रभारी एक है। मंत्री ने कहा कि वह सहमत हैं कि भोपाल से अधिकारी भेजकर उच्च स्तरीय जांच करा ली जाए। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई करेंगे।

थाना प्रभारी निलंबित, जांच होगी

मंत्री पटेल ने कहा कि किसी तरह का अन्याय नहीं होने देंगे। पुलिस का मनोबल बना रहे, इसलिए उन्हें जिले से हटाकर जांच कर लेते हैं। मंत्री ने घोषणा की कि थाना प्रभारी को निलंबित करेंगे और जांच कराएंगे।इस बीच विधायक अजय सिंह ने कहा कि अगर पहले ऐसी कार्रवाई हो जाती तो मऊगंज जैसी घटना नहीं होती। इस पर जमकर शोर-शराबा हुआ।इसके बाद नेता प्रतिरोध प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि विधायक नारायण सिंह पट्टा के साथ भी ऐसे ही घटना हो चुकी है। जो अच्छा करे उसे सजा नहीं मिलनी चाहिए, लेकिन जो गलत करे उसे सजा मिलनी चाहिए।


Subscribe to our Newsletter