मैं जब छोटी थी, तब दोनों भाई मुझसे जलते थे: सोनाक्षी सिन्हा

Mar 05, 2025

मुंबई । हाल ही में बालीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने शादी के बाद अपने भाइयों से रिश्तों को लेकर खुलकर बातें की। हालांकि, उन्होंने शादी को लेकर कुछ खास नहीं कहा, लेकिन अपने बचपन और भाइयों के साथ रिश्ते को लेकर कई दिलचस्प बातें साझा कीं। 

उन्होंने बताया कि जब वह छोटी थीं, तब उनके दोनों भाई उनसे जलते थे। सोनाक्षी ने कहा, मैं घर में सबसे छोटी थी और एक लड़की होने के कारण मम्मी-पापा की लाडली थी। मुझे हमेशा ज्यादा प्यार मिलता था, जिससे मेरे भाई मुझसे थोड़ा चिढ़ते थे। वे मुझे तंग करते थे और इसी वजह से हमारी अक्सर लड़ाइयां भी होती थीं। सोनाक्षी की शादी में उनके भाई लव और कुश की गैरमौजूदगी को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आई थीं। शादी के दौरान लव सिन्हा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहे, लेकिन उन्होंने शादी को लेकर कोई पोस्ट नहीं किया।

 हालांकि, कुश सिन्हा शादी से जुड़े कुछ फंक्शंस में नजर आए थे, लेकिन लव पूरी तरह से गायब रहे। इस पर जब लव से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था, मुझे इस बारे में कुछ वक्त चाहिए। अगर सही लगा तो मैं इस पर जरूर बात करूंगा। इसके बाद उन्होंने इस मुद्दे पर चुप्पी साध ली। वहीं, सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी बेटी का हमेशा समर्थन किया और उनकी शादी में भी शामिल हुए थे। हालांकि, लव और कुश की अनुपस्थिति ने कई सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं। 

बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने पिछले साल अपने लॉन्ग-टर्म बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी की थी। यह शादी बॉलीवुड गलियारों में काफी चर्चा में रही थी, क्योंकि सोनाक्षी और जहीर दोनों ही लंबे समय से रिलेशनशिप में थे, लेकिन उन्होंने इसे हमेशा प्राइवेट रखा। शादी के बाद जहां कई लोगों ने इस जोड़ी को बधाइयां दीं, वहीं कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया। हालांकि, शादी को लेकर जितनी चर्चा थी, उससे ज्यादा सुर्खियां इस बात ने बटोरी कि सोनाक्षी के दोनों बड़े भाई लव और कुश सिन्हा उनकी शादी में नजर नहीं आए। इस पर कई तरह की अटकलें लगाई गईं कि सोनाक्षी और उनके परिवार के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा। 


Subscribe to our Newsletter