दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा तो चेक-इन के दौरान खुला राज

Jun 20, 2024

नई दिल्ली । दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट में जाली पासपोर्ट पर यात्रा करने जा रहे एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 24 साल का यह शख्स अपना लुक बदलकर एयरपोर्ट पहुंचा था। उसने दाढ़ी सफेद कर रखी थी। लेकिन सीआईएसएफ के जवान को उस पर शक हो गया। शख्स को रोककर उससे पूछताछ की गई। तब पता चला कि वो सीनियर सिटिजन बनकर कनाडा जाने वाला था। लेकिन पकड़ा गया। उसके खिलाफ कार्रवाई जारी है। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सीआईएसएफ के जवान ने 24 साल के एक युवक को गिरफ्तार किया। आरोप है कि वह 67 साल का सीनियर सिटिजन बनकर कनाडा जाने की तैयारी कर रहा था। उसके पास से नकली पासपोर्ट भी बरामद किया गया। 18 जून को करीब 5 बजकर 20 मिनट पर प्रोफाइलिंग और बिवेहियर डिटेक्शन के आधार पर सीआईएसएफ के जवान ने टर्मिनल-3 के चेक-इन क्षेत्र में एक यात्री को पूछताछ के लिए रोका। पूछताछ में यात्री ने बताया कि उसका नाम रशविंदर सिंह सहोता (उम्र 76 साल) है। जवान ने उसका पासपोर्ट चेक किया तो देखा कि उसमें उसकी जन्म तिथि 10.02.1957 लिखी थी। रशविंदर ने बताया कि वो एर कनाडा की फ्लाइट से कनाडा जा रहा है।

जवान को उस पर शक हुआ। क्योंकि शख्स की दाढ़ी बेशक सफेद थी लेकिन उसकी उम्र ज्यादा नहीं लग रही थी। उसकी आवाज भी किसी जवान युवक के जैसे ही थी। गहनता से देखने पर पता चला कि उसने अपने बाल और दाढ़ी को सफेद रंग से रंगा हुआ था। बूढ़ा दिखने के लिए मोटा चश्मा भी पहना हुआ था। इन संदेहों के आधार पर उसे गहन तलाशी के लिए डिपार्चर एरिया में जांच के लिए ले जाया गया। उसके मोबाइल फोन की जांच की गई। उसमें एक अन्य पासपोर्ट की सॉफ्ट कॉपी मिली। उस पासपोर्ट का नंबर वी 4770942 था। उसमें नाम गुरु सेवक सिंह, उम्र 24 वर्ष (जन्म तिथिः 10.06.2000) दर्ज था। पुलिस का शक तब और गहरा गया। मोबाइल पर मिले पासपोर्ट में लगी फोटो उस शख्स के चेहरे से मेल खा रही थी


Subscribe to our Newsletter