जब लिफ्ट में उद्धव ठाकरे के साथ हुए उपमुख्यमंत्री फडणवीस
Jun 27, 2024
मुंबई, । महाराष्ट्र विधानमंडल का मानसून सत्र गुरुवार से शुरू हुआ है. विधानसभा सत्र के पहले ही दिन महाराष्ट्र की राजनीति में दो बड़ी घटनाएं घटी हैं. इन घटनाओं के कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राज्य में बीजेपी के सबसे वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने विधान भवन की लिफ्ट में एक साथ यात्रा की. सूत्रों ने बताया कि इस दौरान दोनों नेताओं ने एक-दूसरे से सवाल-जवाब किए. एक साथ लिफ्ट में यात्रा को लेकर राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा का विषय बन गया है. उधर, बीजेपी के एक और अहम नेता चंद्रकांत पाटिल के अकेले ही उद्धव ठाकरे से मुलाकात करने से राज्य की राजनीति में हलचल मच गई है.
दरअसल मानसून सत्र में शामिल होने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे गुरुवार को विधान भवन आये. जैसे ही उद्धव ठाकरे विधान भवन पहुंचे, ठाकरे गुट के विधायकों ने जयकारे लगाकर उनका स्वागत किया. इसके बाद उद्धव ठाकरे ने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित की. फिर वे विधानभवन की ओर जाने लगे. विधान भवन की ऊपरी मंजिल पर लिफ्ट के पास उद्धव ठाकरे खड़े थे. वहां उनकी अचानक उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस से मुलाकात हुई। इस दौरान दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं और बातचीत की।
इसके बाद दोनों नेता लिफ्ट में दाखिल हुए. उनके साथ मिलिंद नार्वेकर भी थे. बताया जा रहा है कि इसी दौरान इन दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई. लेकिन बातचीत क्या थी, इस पर किसी ने कोई टिप्पणी नहीं की. लेकिन, जब से उद्धव ठाकरे और देवेन्द्र फड़णवीस एक साथ लिफ्ट से गए, राजनीतिक गलियारे में इसकी चर्चा शुरू हो गई है. ये चर्चाएं तब छिड़ी हैं जब उद्धव ठाकरे ने यह दिखा दिया है कि लोकसभा चुनाव में उनकी ताकत बीजेपी से ज्यादा है.
* एक और बड़ी घटना
इस घटना के बाद एक और महत्वपूर्ण घटना घटी. भाजपा के एक अन्य वरिष्ठ नेता चंद्रकांत पाटिल ने उद्धव ठाकरे और विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे से मुलाकात की। इस मौके पर चंद्रकांत पाटिल ने उद्धव ठाकरे और दानवे को चॉकलेट दी. चंद्रकांत पाटिल के खुद उद्धव ठाकरे से मिलने जाने से राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है.