फॉरेस्ट गार्डों से 145 करोड़ की वसूली का क्या है खेल

Okt 01, 2024

   भोपाल। यह खबर हैरान करने वाली है क्योंकि वन विभाग ने सबसे छोटी नौकरी करने वाले फॉरेस्ट गार्डों पर विभाग ने  145 करोड़ रुपए की वसूली निकाली है। यह राशि फॉरेस्ट गार्ड के वेतन में पिछले 18 वर्षों से लगातार हो रहे भुगतान से वसूल करने के निर्देश दिए गए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने फॉरेस्ट गार्ड से इस वसूली के आदेश पर सवाल खड़े किए।  उनका कहना है कि ऐसा क्यों किया जा रहा है और इसके लिये कौन दोषी है।  य् यह राशि उनके वेतन में पिछले 18 वर्षों से लगातार हो रहे भुगतान से वसूल करने के निर्देश वित्त विभाग ने जारी किए हैं। प्रदेश के 6592 वन रक्षकों से लगभग 145 करोड़ की वसूली प्रस्तावित है ।

 क्या है मामला

 सरकार द्वारा यह वसूली जरूरत से ज्यादा वेतन देने को लेकर है। इस संबंध में गत दिनों  एजी ग्वालियर द्वारा पूरे प्रदेश में  आॅडिट किया गया  था उसमें ही यह गड़बड़ी पकड़ में आयी है।  सरकार का कहना है कि वर्ष 2006 से कार्यरत वनरक्षकों ने अपने वेतन में (ग्रेड पे के आधार पर) अधिक राशि ले ली है। वर्ष 2006 से कार्यरत वनरक्षकों से लगभग 5 लाख रुपए और वर्ष 2013 से कार्यरत वनरक्षकों से डेढ़ लाख रुपए की वसूली किए जाने के आदेश जारी हुए हैं।

     सरकार ने वन रक्षकों को वेतन दिया :

  इस मामले में सबसे बड़ा सवाल यह है कि  सरकार ने जो वेतन वन रक्षकों को दिया, वह वेतन वन रक्षकों ने स्वीकार किया। ऐसे में अगर कोई गलती की है तो वह सरकार ने की है, लिहाजा इसका कोई भी दंड वन रक्षकों की जगह सरकार के उन अधिकारियों को मिलना चाहिए जिनकी लापरवाही से यह सब हुआ है।

Subscribe to our Newsletter