
ये क्या कर रहे पुतिन: रुस ने समंदर में उतारी वॉरशिप, आकाश में गरजे फाइटर जेट
Mar 06, 2025
मॉस्को। अब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन तो पूरे यूरोप से पंगा लेने पर उतर गए। एक और उनके फाइटर जेट्स ने नाटो के फाइटर जेट के बिल्कुल करीब से गुजरकर डराने की कोशिश की, तो दूसरी ओर रशियन वॉरशिप इंग्लिश चैनल में उतर गई, जो सैनिकों से लैस बताई जा रही है। इस बीच, रूस और नाटो के बीच आसमान में टकराव देखने को मिला, जब पुतिन का लड़ाकू विमान एसयू-35 फ्रांसीसी जासूसी ड्रोन के बिल्कुल करीब से गुजरा। रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन पर बढ़ते तनाव के बीच भूमध्य सागर के ऊपर से बार-बार रूस के फाइटर जेट इस तरह की हरकत कर रहे हैं।
फ्रांस के रक्षा मंत्री सेबेस्टियन लेकॉर्नु ने इसका वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें समुद्र के ऊपर उड़ते हुए एमक्यू-9 प्रीडेटर ड्रोन पर रूस के फाइटर जेट को अटैक करते हुए दिखाया गया है। लेकोर्नू ने इसे ‘खतरनाक’ बताया। उन्होंने कहा कि जेट ने ‘लगातार तीन बार ड्रोन के बहुत करीब से उड़ान भरी’, जिसके बारे में उन्होंने चेतावनी दी कि इससे ‘ड्रोन पर नियंत्रण खो सकता है’, लेकिन वे नहीं माने।