अपने सफल डेब्यू से उत्साहित है वेबस्टर

सिडनी । ऑस्ट्रेलिया के युवा ऑलरांउड ब्यू वेबस्टर अपने शानदार डेब्यू को लेकर उत्साहित हैं। वेबस्टर ने भारतीय टीम के खिलाफ सिडनी टेस्ट में अपने पहले ही मैच में 57 और नाबाद 37 रन बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी करते हुए शुभमन गिल का विकेट भी लिया था। वेबस्टर ने कहा, ‘मेरे पास इस सफलता के लिए शब्द नहीं हैं। मुझे इस प्रकार के डेब्यू की उम्मीद नहीं थी। यह सपने जैसा पदार्पण मैच था। तीन दिन के भीतर जीतकर बहुत अच्छा लग रहा है।

मुझे भरोसा है कि सभी इसका जश्न मना रहे होंगे। वेबस्टर ने अंतिम टेस्ट में वॉशिंगटन सुंदर पर चौका लगाकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलायी थी और उन्होंने कहा कि इस पल को वह कभी नहीं भूलेंगे। इस खिलाड़ी ने कहा, ‘उस समय हमें चार रन ही चाहिए थे और मैने जब चौका लगाया तो मुझे लगा कि आपको अपने देश के लिये चौका लगाकर विजयी रन बनाने के कितने मौके मिलते हैं। उन्होंने कहा, ‘मैने तय कर लिया था कि चौका लगाऊंगा और लगा भी सका। यह शानदार पल था जिसे मैं कभी नहीं भुला सकूंगा। शायद ऐसा कभी दोबारा नहीं होगा। निर्णायक टेस्ट में चौका लगाकर जीत तक पहुंचना। इससे बेहतर क्या हो सकता है। गौरतलब है कि वेबस्टर को खराब फॉर्म से जूझ रहे मिचेल मार्श की जगह आखिरी टेस्ट के लिए टीम में जगह मिली थी।


Subscribe to our Newsletter