बिकिनी पहनों और कॉम्प्रोमाइज कर लो
May 28, 2024
- जूही परमार ने किया कास्टिंग काउच की घटना का जिक्र
मुंबई । हाल ही में टीवी शो कुमकुम - एक प्यारा सा बंधन में कुमकुम के किरदार निभाने वाली जूही परमार ने इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच की उस घटना का जिक्र किया, जिसको उन्होंने सिर्फ 17 साल की उम्र में झेला था। बिकिनी पहनों और कॉम्प्रोमाइज कर लो... इन शब्दों ने तो जैसे जूही परमार की रातों की नींद गायब कर दी थी। लेकिन, उन्हें खुद पर भरोसा था। सालों बाद कास्टिंग काउच को लेकर उन्होंने खुलासा किया।
एक्ट्रेस ने अपने करियर में कई टीवी सीरियल्स में काम किया है। उन्हें साल 2023 में वेब सीरीज यह मेरी फैमिली में देखा गया। अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में उन्होंने 17 साल की उम्र में कास्टिंग काउच को लेकर शॉकिंग खुलासा किया। उन्होंने बताया बताया कि जब वह 18 साल की होने वाली थी, तब उन्हें एक चैनल हेड ने म्यूजिक एल्बम शूट करने का ऑफर दिया था। एक्ट्रेस ने बताया कि चैनल हेड ने उनसे कैमरा पर ही बिकनी पहनने को कहा। यह बात सुनकर एक्ट्रेस गुस्से से लाल-पीली हो गई और उन्होंने ऑफर को ठुकरा दिया। जूही ने बताया कि चैनल हेड अपने फिर उनसे कहा था, कंप्रोमाइज नाम का भी एक शब्द होता है। इंडस्ट्री में कंप्रोमाइज करना होता है कहा था। अगर तुम्हें नहीं किया तो तुमको क्या लगता है कि तुम यहां टिक सकोगी।ये सुन जूही ने चैनल हेड को जवाब दिया था कि वह कंप्रोमाइज करने की वजह है खुशी-खुशी घर लौटना पसंद करेंगी।
एक्ट्रेस ने बताया कि इस घटना के 2 साल बाद जब वह ड्राइव कर रही थी। तब इस चैनल हेड को उनके ऑफिस के बाहर देखा गया था। तब उन्होंने गाड़ी रोककर चैनल हेड से कहा- सर मैंने कंप्रोमाइज भी नहीं किया और बहुत अच्छे से इंडस्ट्री में सर्वाइव कर रही हूं। यह गाड़ी भी मेरे अपने पैसों की ही है। जूही की पर्सनल लाइफ की बात करें तो साल 2009 में उन्होंने एक्टर सचिन श्रॉफ से शादी की थी। लेकिन शादी के कुछ सालों बाद ही रिश्ता टूट गया। साल 2018 में दोनों अलग हो गए। उनकी एक बेटी है, जिसकी वह अकेले परवरिश कर रही हैं। बता दें कि जूही परमार को लंबे समय से चल रहे टीवी शो कुमकुम - एक प्यारा सा बंधन में कुमकुम के किरदार के लिए बहुत प्यार मिला। लगभग 7 साल तक चले इस शो ने एक्ट्रेस को घर-घर में मशहूर कर दिया था। हर घर की मां का एक ही सपना होता था कि बहू आए तो बिलकुल कुमकुम जैसी।