शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत
Mar 06, 2024
मुम्बई । घरेलू शेयर बाजार बुधवार को गिरावट के साथ शुरु हुआ। सप्ताह के तीसरे ही कारोबार दिन तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 86.83 अंक करीब 0.12 फीसदी टूटकर 73600 के करीब और पचास शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 18.45 अंक तकरीबन 0.08 फीसदी नीचे आकर 22330 के आसपास कारोबार कर रहा है।
वहीं प्री-ओपनिंग सेशन में सूचकांक में गिरावट दर्ज की गयी। सेंसेक्स 90 अंक करीब 0.12 फीसदी नीचे आकर 73,587 पर और निफ्टी 28 अंक तकरीबन 0.13 फीसदी फिसलकर 22,327 पर कारोबार करता दिखा। दुनिया भर के बाजारों में बिकवाली हावी होने से मुनाफावसूली हावी होने की भी आशंका है। इसके साथ ही गिफ्टी निफ्टी भी फिसलकर 22400 पर पहुंच गया। इससे पहले गत दिवस भी बाजार गिरावट पर बंद हुआ था।
मुनाफावसूली के कारण सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन बाजार में लगातार चार सत्रों से जारी तेजी पर विराट भी लग गया। आज के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 195 अंक कमजोर हुआ। वहीं, निफ्टी में भी 49 अंक की गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा व्यापक बाजारों में बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.17 फीसदी और 0.63 फीसदी नीचे आया है।