
सीरिया में हम स्थिरता लाएंगे : जेलेंस्की
Jan 02, 2025
दमिश्क । हाल ही में यूक्रेन के विदेश मंत्री एंद्री सिबिहा ने सीरियाई विद्रोहियों के नेता अबु मोहम्मद अल जुलानी से मुलाकात की। सीरिया के विदेश मंत्री असद हसन अल शिबानी ने कहा कि वे यूक्रेन के साथ रणनीतिक साझेदारी चाहते हैं। शिबानी ने कहा, सीरिया और यूक्रेन के लोगों ने एक तरह के कष्ट झेले हैं। वहीं, यूक्रेन ने वादा किया है कि वे सीरिया में पहले से ज्यादा सहायता सामग्री भेजेंगे।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा, सालों तक रूस की दखलंदाजी के बाद हम सीरिया में स्थिरता लाने में मदद कर सकते हैं। इससे पहले यू्क्रेन ने शुक्रवार को सीरिया में 500 टन अनाज भेजने की घोषणा की थी। सीरिया में पहली बार महिला सेंट्रल बैंक की हेड बनी असद के देश छोड़ने के बाद से सीरिया कई तरह के बदलावों से गुजर रहा है।
विद्रोहियों के समर्थन वाली सरकार ने पहली बार एक महिला को देश के सेंट्रल बैंक का हेड बनाया है। मयासा सैबरिन देश की पहली महिला गवर्नर होंगी। उनके पास फाइनेंशियल सेक्टर में काम करने का 15 साल का अनुभव है। बता दें कि सीरिया में असद के भागने और रूस का दबदबा खत्म होने के बाद यूक्रेन वहां एक्टिव हो गया है।