भारतीय स्पिनरों का सामना करने का तरीका तलाशना होगा : बटलर

कोलकाता। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जोस बटलर ने पहले ही टी20 में भारतीय टीम के हाथों मिली हार के बाद माना है कि भारतीय  में स्पिनरों को खेलना आसान नहीं है। ऐसे में उनके बल्लेबाजों को सीरीज में वापसी के लिए स्पिनरों से निपटने का तारीका निकालना होगा। भारतीय टीम पांच मैच की सीरीज में 1-0 से आगे हैं। अब शनिवार को होने वाले दूसरे टी20 में उसके बल्लेबाजों को सर्वश्रष्ठ प्रदर्शन के इरादे से उतरना होगा।  इंग्लैंड की टीम पहले  टी20 में भारतीय स्पिनरों वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई के सामने टिक नहीं पायी थी। इसी को लेकर बटलर ने कहा कि हम भारतीय स्पिनर के सामने उम्मीद के अनुसार बल्लेबाजी नहीं कर पाये। उन्होंने माना कि भारतीय स्पिनरों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। उन्होंने कहा, ‘हमारे कुछ बल्लेबाज पहली बार उनके कुछ गेंदबाजों का सामना कर रहे थे। उन्हें अपने प्रदर्शन पर ध्यान देना होगा। अगले मैच में हमारा लक्ष्य बेहतर बल्लेबाजी कर विरोधी टीम पर दबाव बनाना रहेगा।

उन्होंने माना कि स्पिनरों से भारतीय मैदान पर उनकी टीम को चुनौती बनी रहेगी इसलिए उन्होंने अपनी टीम से इससे निपटने के लिए अपने अनुसार रणनीति तैयार करने को कहा है। बटलर ने कहा, ‘हमारे पास वास्तव में अच्छे खिलाड़ी हैं और हम जानते हैं कि भारत के खिलाफ उन्हें स्पिन का काफी सामना करना पड़ेगा। हमारा मानना है कि हमें प्रत्येक मैच में कम से कम तीन स्पिनर का सामना करना पड़ेगा। हमें उन पर दबाव बनाने के लिए अपनी व्यक्तिगत रणनीति के साथ खेलना होगा। साथ ही कहा कि उनकी टीम अपनी आक्रामक शैली पूरी सीरीज में बरकारर रखेगी। 


Subscribe to our Newsletter