महाराष्ट्र में भारी बारिश की चेतावनी, विदर्भ के कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट
Apr 11, 2024
मुंबई, । महाराष्ट्र के कुछ जिलों खासकर मराठवाड़ा और विदर्भ में बेमौसम बारिश का जोर बढ़ गया है. कुछ इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है. प्रदेश में लगातार हो रहे जलवायु परिवर्तन के बीच मौसम विभाग ने राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. विदर्भ के कुछ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस बीच मराठवाड़ा समेत पूरे प्रदेश में मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अगले चार दिनों तक राज्य में तूफानी हवाओं के साथ बेमौसम बारिश की संभावना है. कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है. इस बीच विदर्भ के वाशिम, यवतमाल, वर्धा, भंडारा, चंद्रपुर और गढ़चिरौली जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके मद्देनजर प्रशासन की ओर से नागरिकों से उचित सावधानी बरतने का अनुरोध किया गया है.
- क्या है ऑरेंज अलर्ट ?
ऑरेंज अलर्ट का मतलब है कि किसी भी समय प्राकृतिक आपदा आने की संभावना है। ऑरेंज अलर्ट होने पर मौसम विभाग की ओर से नागरिकों को सिर्फ जरूरी काम के लिए ही घर से निकलने के निर्देश दिए जाते हैं.