प्रतिनिधियों की नियुक्तियों पर खटीक के खिलाफ भाजपा में दिख्ो नाराजगी के स्वर
Sep 20, 2024
भोपाल। केंद्रीय मंत्री और टीकमगढ़ से सांसद डॉ. वीरेंद्र कुमार खटीक के सांसद प्रतिनिधियों की नियुक्तियों को लेकर उठा विवाद शांत करने प्रदेश नेतृत्व डैमेज कंट्रोल में जुटा है। बुधवार को छतरपुर विधायक ललिता यादव और पूर्व मंत्री मानवेंद्र सिंह भोपाल प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे। यहां बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन के पदाधिकारियों से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद ललिता और मानवेंद्र ने विवाद पर कुछ कहने के बजाए चुप्पी साध ली।
टीकमगढ़ के पूर्व विधायकों ने भी खोला मोर्चा
पूर्व मंत्री मानवेंद्र सिंह ने वीरेंद्र खटीक पर प्रतिनिधियों की नियुक्तियों को लेकर आरोप लगाए हैं। उसके बाद छतरपुर विधायक ललिता यादव ने भी मानवेंद्र सिंह की बात का समर्थन करते हुए वीरेंद्र खटीक पर बीजेपी के खिलाफ काम करने वाले कांग्रेसियों को प्रतिनिधि बनाने का आरोप लगाया। छतरपुर में विवाद थम नहीं पाया। उसके पहले ही टीकमगढ़ में भी बीजेपी के पूर्व विधायकों राकेश गिरि (टीकमगढ़) और राहुल सिंह लोधी (खरगापुर) ने वीरेंद्र खटीक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।
पार्टी के खिलाफ काम करने वालों को जगह नहीं
पूर्व मंत्री राहुल सिंह लोधी और पूर्व विधायक राकेश गिरि ने टीकमगढ़ में मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि टीकमगढ़ सांसद और केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक को पहले भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा कर लेनी चाहिए थी, उसके बाद उन्हें प्रतिनिधि नियुक्त करना चाहिए था, तो अच्छा होता। क्योंकि हर सांसद प्रतिनिधि का विरोध नहीं है, लेकिन कुछ सांसद प्रतिनिधि ऐसे हैं जिन्होंने चुनाव में पार्टी के खिलाफ ही काम किया था।