
विराट चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में 55 रन बनाते ही संगकारा का रिकार्ड तोड़ेंगे
Mar 08, 2025
दुबई । भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में एक अहम उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। इस मैच में 55 रन बनाते ही विराट एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में श्रीलंका के कुमार संगकारा को पीछे छोड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे।
विराट के नाम अभी एकदिवसीय क्रिकेट में 14,180 रन हैं और वह तीसरे नंबर पर हैं। वहीं पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर और दूसरे पर संगकारा हैं। सचिन के463 एकदिवसीय मैचों की 452 पारियों में 18,426 रन जबकि संगकारा के 404 मैचों की 380 पारियों में 14,234 रन हैं।
इससे साफ है कि विराट और सचिन के बीच अब केवल संगकारा ही हैं। विराट को उन्हें पीछे छोड़ने के लिए 55 रन चाहिए। उनके फार्म को देखते हुए ये मुश्किल भी नहीं लगता। कोहली ने अब तक इस टूर्नामेंट के 4 मैचों में 72.33 की औसत से 217 रन बनाये हैं। अगर वह इसी औसत को बनाये रखते हैं तो संगकारा की जगह पर दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे।