
एक भी अंतरराष्ट्रीय नहीं खेले बडोनी की कप्तानी में आज से रणजी ट्रॉफी में उतरेंगे विराट
Jan 29, 2025
नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली गुरुवार से होने वाले रणजी ट्रॉफी मुकाबले में दिल्ली की ओर से उतरेंगे। विराट एक दशक से अधिक समय के बाद घरेलू क्रिकेट खेलने उतरेंगे। ये मुकाबला यहां के अरुण जेटली स्टेडियम में रेलवे से होगा। दिल्ली की टीम का प्रदर्शन अब तक अच्छा नहीं रहा है और वह नॉकआउट से बाहर हो गयी है। अभी तक टीम को 6 मैचों में केवल एक बार ही जीत मिली है पर ये मैच इसलिए चर्चाओं में है क्योंकि इसमें विराट एक ऐसे खिलाड़ी की कप्तानी में खेल रहे हैं जिसने अब तक एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। इस मैच में दिल्ली की टीम युवा बल्लेबाज आयुष बडोनी की कप्तानी में मैदान पर उतर रही है। बडोनी ने अब तक घरेलू क्रिकेट के अलावा आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेला है।
डीडीसीए ने इस मैच में विराट से कप्तानी संभालने को कहा पर उन्होंने इंकार कर दिया था। इसी वजह से बडोनी के पास ही कप्तानी रहेगी। बडोनी का घरेलू क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड रहा है। अभी तक उन्होंने 13 प्रथम श्रेणी मैच खेलकर 53.55 की औसत से 964 रन बनाये हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और दो अर्धशतक लगाये हैं।