
तेंदुलकर की पारी से सीखे विराट : गावस्कर
Dec 17, 2024
ब्रिसबेन । महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कहा है कि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को साल 2004 में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल गयी सचिन तेंदुलकर की 241 रन की पारी से सीखन चाहिये। गावस्कर ने कहा कि उससे विराट को पता चलेगा कि ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंदों को किस प्रकार से खेला जाता है। इस प्रकार की गेंदों पर उन्हें कवर ड्राइव लगाने से बचना चाहियेरें। तीसर टेस्ट में कोहली एक बार फिर जोश हेजलवुड की गेंद खेलने में असफल रहे और तीन रन ही बना पाये। गावस्कर ने कहा कि सचिन ने एससीजी में 33 चौकों की मदद से 436 गेंद पर 241 रनों की असाधारण पारी खेली थी जबकि वह भी 2003-04 के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान विकेट के पीछे कैच आउट होने की समस्या से जूझ रहे थे। तेंदुलकर की उस पारी को उनकी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक माना जाता है क्योंकि उन्होंने 10 घंटे से अधिक समय तक बल्लेबाजी की और ड्राइव करने की अपनी आदत पर लगाम लगाई और अपने अधिकतर रन ऑन साइड पर बनाए।
गावस्कर ने कहा, ‘इसलिए कोहली को सचिन को देखने की जरूरत है जिस तरह से उन्होंने अपने ऑफ साइड के खेल पर अपना धैर्य और नियंत्रण बनाए रखा और सिडनी में 241 रन बनाए। उन्होंने ऑफ साइड या कम से कम कवर में कोई शॉट नहीं खेला क्योंकि इससे पहले वे कवर में खेलने की कोशिश करते हुए आउट हो रहे थे। उन्होंने जो शॉट खेले वे काफी हद तक सीधे या ऑन साइड पर थे।
गावस्कर ने कहा कि इस दौरे पर तीन बार विकेट के पीछे कैच आउट हुए कोहली को ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर रक्षात्मक होकर खेलने और तेंदुलकर की तरह अन्य क्षेत्रों में रन बनाने की कोशिश करनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘इसी तरह कोहली को अपने दिमाग और अपने खेल पर नियंत्रण रखना चाहिए। अगर गेंद ऑफ स्टंप पर है, उन्हें सोचना चाहिए कि मैं रक्षात्मक होकर खेलूंगा। मैं इस पर रन बनाने की कोशिश नहीं करूंगा।