विराट और रोहित अपने भविष्य का फैसला स्वयं करें : कपिल

नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देख ने कहा है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं और उन्हें अपने भविष्य का फैसला स्वयं करने देना चाहिये। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद रोहित और विराट कोहली के भविष्य को लेकर कई प्रकार की अटकलें लगाई जा रही हैं पर कपिल के अनुसार ये मामला इनपर ही छोड़ देना चाहिये। ये दोनों इतने बड़े खिलाड़ी हैं कि अपने भविष्य का फैसला स्वयं कर सकते हैं। भारतीय टीम को अपना अगला टेस्ट इस साल जून में इंग्लैंड दौरे पर खेलना है जिसमें इन दोनो के रहने पर संदेह जताया जा रहा है। 

वही कपिल से जब इन खिलाड़ियों के भविष्य के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘विराट और रोहित बहुत बड़े खिलाड़ी है और खेल में अपने भविष्य का फैसला उन्हें खुद करने दीजिए। रोहित की जगह टीम में कप्तान के दावेदारों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘इस में किसी तरह का विवाद नहीं होना चाहिए, जो मौजूदा कप्तान है वह भी किसी की जगह आए थे। जो भी कप्तान हो उसे पूरा समय मिलना चाहिए।  भारतीय टीम को इस दौरे पर बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों ने भी निराश किया। जसप्रीत बुमराह के अलावा कोई भी अन्य गेंदबाज प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर पाया। कपिल ने 1991-92 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 284 ओवर गेंदबाजी की थी पर बुमराह अपने अलग तरह के एक्शन के कारण जल्दी चोटिल हो गए। टीम को इस दौरे पर चोटिल मोहम्मद शमी की भी कमी खली। भारत को 1-3 से हार का सामना करना पड़ा। कपिल ने अपनी गेंदबाजी से मौजूदा गेंदबाजों की तुलना करना सही नहीं समझा। उन्होंने कहा, ‘खेल में तुलना करना ठीक नहीं है। दो अलग-अलग दौर के खिलाड़ियों की तुलना नहीं की जानी चाहिए। आज के दौर में खिलाड़ी एक दिन में 300 रन बना लेते है लेकिन हमारे जमाने में ऐसा नहीं होता था। 


Subscribe to our Newsletter