
विपुल ऑर्गेनिक्स का चौथी तिमाही का मुनाफा बढ़कर 1.07 करोड़ हुआ
May 31, 2024
नई दिल्ली । विशेष रसायन कंपनी विपुल ऑर्गेनिक्स का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में मुनाफा तीन गुना से अधिक होकर 1.07 करोड़ रुपये रहा। कपंनी का वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में मुनाफा 29 लाख रुपये रहा था। विपुल ऑर्गेनिक्स की ओर से जारी एक बयान के अनुसार वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान कुल आय बढ़कर 40.54 करोड़ रुपये हो गई। वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में आय 31.33 करोड़ रुपये थी। समूचे वित्त वर्ष 2023-24 में मुनाफा 3.34 करोड़ रुपये रहा।
विपुल ऑर्गेनिक्स लिमिटेड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमने तिमाही और सालाना आधार पर मजबूत वृद्धि देखी है। हमारी घरेलू बिक्री में तेजी देखी जा रही है। हमें उम्मीद है कि आने वाला साल बेहतर रहेगा क्योंकि हमने कागज, सौंदर्य प्रसाधन और बीज रंगाई जैसे नए क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया है। उन्होंने कहा कि कंपनी ने पिछले साल गुजरात के सयाखा में एक ग्रीनफील्ड सुविधा का शिलान्यास किया था, जिसके 2025-26 में पूरा होने की संभावना है।