गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में आज उपराष्ट्रपति धनखड़ का दौरा, दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल
Jan 15, 2025
रायपुर। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज बिलासपुर के गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के 11वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उनके साथ उनकी धर्मपत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ भी आएंगी। उपराष्ट्रपति दोपहर 12:15 बजे दिल्ली से विशेष विमान से रवाना होकर 2 बजे रायपुर के माना एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
वहां से वे हेलीकॉप्टर से बिलासपुर जाएंगे। गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में यह समारोह दोपहर 3 बजे शुरू होगा और 4 बजे तक चलेगा। कार्यक्रम खत्म होने के बाद उपराष्ट्रपति 4:50 बजे हेलीकॉप्टर से रायपुर लौटेंगे और शाम 5 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। यह दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय के छात्रों और कर्मचारियों के लिए एक खास अवसर है, जिसमें उपराष्ट्रपति की उपस्थिति इसे और भी विशेष बनाएगी।