वेदांता का मुनाफा वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही बढ़कर 4,352 करोड़ हुआ

Nov 09, 2024

- पिछले साल की इसी अवधि में 1,783 करोड़ का घाटा दर्ज किया गया था 

नई दिल्ली । माइनिंग सेक्टर की प्रमुख कंपनी वेदांता का मुनाफा वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में बढ़कर 4,352 करोड़ रुपए हो गया है, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में 1,783 करोड़ रुपए का घाटा दर्ज किया गया था। कंपनी के ऑपरेशन से प्राप्त रेवेन्यू (टॉपलाइन) में 3.4 फीसदी की गिरावट आई है और यह :37,634 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 38,945 करोड़ रुपए । ऑपरेशनल मोर्चे पर ए‎बिडिटा में सालाना आधार पर 14.4 फीसदी की गिरावट आई है। सितंबर तिमाही में यह 9,828 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 11,479 करोड़ रुपए था।

वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में वेदांता का ए‎बिडिटा मार्जिन घटकर 26.1 फीसदी पर आ गया है, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 29.5 फीसदी था। इसके साथ ही कंपनी ने इस तिमाही में 1,868 करोड़ रुपए का लाभ दर्ज किया। कुल टैक्स खर्च घटकर 2,030 करोड़ रुपए हो गया है, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 9,092 करोड़ रुपए था। टैक्स खर्च के घटने के चलते ही कंपनी मुनाफे में लौटी है। बाजार में दोपहर 3:30 बजे तक वेदांता के शेयर 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 456 रुपए प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे थे। 


Subscribe to our Newsletter