
वरुण बोले, इस कारण मुझे टेस्ट में नहीं मिल सकता अवसर
Mar 17, 2025
नई दिल्ली। आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में अपनी शानदार गेंदबाजी से सभी को प्रभावित करने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने कहा है कि कि वह टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं पर शायद ही खेल पाये। वरुण का मानना है कि वह टेस्ट के लिए नहीं बने हैं।साथ ही कहा कि जिस प्रकार की गेंदबाजी उनकी है उससे टेस्ट में जगह मिलना संभव नजर नहीं आता। इस स्पिनर ने सितंबर 2018 में घरेलू क्रिकेट में डेब्यू के बाद से 27 लिस्ट ए और 106 टी20 मैच खेले हैं। इसके बाद उन्हें सीमिल ओवरों के लिए भारतीय टी20 और फिर एकदिवसीय टीम में जगह मिली। वरुण 2021 टी20 विश्वकप में भारत की टीम का हिस्सा थे, जहां टीम ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गई थी। इसके बाद उनको काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी।
वरुण के नाम सिर्फ एक फर्स्ट क्लास मैच है। नवंबर 2018 में हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने यह मुकाबला खेला था। वरुण टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं पर घरेलू क्रिकेट में कम अनुभव की वजह से उनको लगता है कि वो इस प्रारुप में भारत के लिए खेलने का सपना पूरा नहीं कर सकते। वरुण ने कहा, “मुझे टेस्ट क्रिकेट में रुचि है पर मेरी गेंदबाजी का स्टाइल टेस्ट क्रिकेट के लिए फिट नहीं है। मेरी गेंदबाजी लगभग मीडियम पेस जैसी है। वहीं टेस्ट क्रिकेट में आपको लगातार 20-30 ओवर गेंदबाजी करनी होती है। मैं ऐसा नहीं कर सकता मैं अधिकतम 10-15 ओवर ही फेंक सकता हूं, जो टेस्ट प्रारुप के लिए उपयुक्त नहीं है। फिलहाल मैं 20 ओवर और 50 ओवर के व्हाइट बॉल क्रिकेट पर ध्यान लगा रहा हूं।”