प्रदेश में वयस्कों को टीबी से बचाने चलेगा टीकाकरण अभियान

Jan 04, 2024

लगेंगे बीसीजी के टीके, फरवरी में शुरू होगा सर्वे

भोपाल । वयस्कों को टीबी से बचाने के लिए प्रदेश भर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए प्रदेश में व्यवस्कों को बीसीजी टीकाकरण तथा रूटीन इम्यूनाइजेशन को लेकर कार्ययोजना तैयार करने पर सहमति बन गई है। इसके बाद विशेष प्रशिक्षण अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत फरवरी से सर्वे शुरू होगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने अभी करीब दस हजार लोगों को चिह्नित किया है। पहले उन परिवारों को चिंहित किया जाएगा, जिनमें कभी टीबी के मरीज रहे हैं। एनएचएम कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बीसीजी का टीकाकरण अभियान चलाने से पहले जिले में सर्वे किया जाएगा। अभी तक के रिकार्ड में करीब दस हजार लोगों को टीकाकरण के लिए चिह्नित किया जा चुका है।

जबकि सिकल-सेल पीड़ित वयस्कों को भी यह टीका लगाया जाएगा। बीसीजी का टीका 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोग, जिन लोगों को पिछले पांच वर्षों में एक बार भी टीबी हुई हो, 60 वर्ष और उससे अधिक के बुजुर्ग, धूम्रपान करने वाले लोग, पिछले तीन साल के टीबी रोगियों के संपर्क में आने वाले लोग, मधुमेह पीड़ित के साथ-साथ 18 किलो प्रति वर्ग मीटर से कम बाडी मास इंडेक्स वाले व्यक्ति भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि टीकाकरण से पूर्व व्यक्ति से लिखित सहमति ली जाएगी। उन्होंने बताया कि इन वर्गों में भी टीकाकरण स्वेच्छा के आधार पर ही होगा। इस बारे में राज्य टीकाकरण अधिकारी, भोपाल डा.संतोष शुक्ला का कहना है कि हम अगले माह से प्रदेश में बीसीजी का टीकाकरण शुरू करने का प्रयास कर रहे हैं।

इसके लिए सर्वे का काम होना है। अभी हमारे पास दस हजार लोगों की सूची है। इसके अतिरिक्त हम सिकल सेल से पीड़ित लोगों को इसमें शामिल कर रहे हैं। 


Subscribe to our Newsletter