
31 की उम्र में उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाज ने संन्यास लिया
Dec 17, 2024
मुम्बई । आईपीएल नीलामी में नहीं बिके तेज गेंदबाज अंकित राजपूत ने खेल से संन्यास ले लिया है। केवल 31 साल की उम्र में इस क्रिकेटर के संन्यास लेने से सभी हैरान हैं। अंकित ने उत्तर प्रदेश की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने के साथ ही कई आईपीएल टीमों से भी खेला है। अंकित ने 2012-13 के रणजी सीजन में यूपी के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया और अपने रेड-बॉल करियर में 248 विकेट लिए हैं। इस क्रिकेटर ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स ओर लखनऊ सुपर जाइंट्स टीम के लिए खेलते हुए 29 मैचों में 24 विकेट लिए हैं। उन्हें आईपीएल 2020 के बाद खेलने का अवसर नहीं मिला था। और हाल ही में नीलामी में भी किसी टीम ने उनपर बोली नहीं लगायी। इस सीजन में रणजी मैचों में भी उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था।
अंकित ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालते हुए लिखा, आज, अत्यंत कृतज्ञता और विनम्रता के साथ, मैं भारतीय क्रिकेट से अपनी सेवानिवृत्ति की घोषणा करता हूं। 2009 से 2024 तक की मेरी यात्रा अद्भुत रही है। मैं भारतीय क्रिकेट बोर्ड, उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन, कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन, आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, किंग्स 11, राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स द्वारा मुझे दिए गए अवसरों के लिए आभारी हूं। अब में अपनी नई पारी में क्रिकेट की दुनिया और इसके व्यावसायिक पक्ष में नए अवसर देखूंगा।