
सफल रहा यूएस दौरा, पीएम मोदी अमेरिका से भारत रवाना
Feb 14, 2025
वाशिंगटन,। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय अमेरिका यात्रा पूरी कर भारत के लिए रवाना हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उच्च स्तरीय द्विपक्षीय वार्ता की, जिसमें व्यापार, रक्षा, सुरक्षा, ऊर्जा और प्रौद्योगिकी सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिकी यात्रा को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझा करते हुए लिखा, पीएम मोदी यूएस का सफल दौरा कर भारत के लिए रवाना हुए। इस पोस्ट में एक तस्वीर भी साझा की गई, जिसमें पीएम मोदी अमेरिकी अधिकारियों के साथ नजर आए हैं।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को फ्रांस से अमेरिका पहुंचे थे और गुरुवार-शुक्रवार को राष्ट्रपति ट्रंप ने उनकी मेजबानी की। यह बैठक दोनों ही देशों के लिए खास रही है, खासतौर पर तब जबकि ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की यह पहली द्विपक्षीय वार्ता थी। दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक के बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपने अनुभव साझा किए और कहा, राष्ट्रपति ट्रंप के साथ हमारी चर्चा बेहद उपयोगी रही। इससे भारत-अमेरिका की मित्रता को नई गति मिलेगी।