अमेरिकी चुनाव के परिणाम ने बढ़ाई बिटकॉइन की चमक

Nov 25, 2024

- 2011 में जिस ‎निवेशक ने 100 रुपये लगाया आज वह है 1.65 करोड़ का मालिक

वा‎शिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम आने के बाद दुनिया भर में क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की चर्चा में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इलेक्शन रिजल्ट्स के बाद से ही बिटकॉइन की कीमत में जोरदार उछाल देखा जा रहा है। साल 2011 को जब बिटकॉइन की कीमत केवल 1 डॉलर थी, यह क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ने वाले एक निवेशक ने सिर्फ 100 रुपये निवेश किए थे, जिसका वर्तमान मूल्य लगभग 1.65 करोड़ रुपये है| बिटकॉइन का सफर साल 2009 में शुरू हुआ था और आज साल 2024 में इसकी कीमत 1 करोड़ रुपये के आसपास पहुंच चुकी है।

24 नवंबर को बिटकॉइन की कीमत 97,654.9 डॉलर (लगभग 82.43 लाख रुपये) थी। इस चौंकाने वाली बढ़ोतरी के साथ बिटकॉइन ने महामारी के समय में भी दिखाया कि यह एक सुरक्षित निवेश हो सकता है। साल 2020 में जब दुनिया में महामारी, लॉकडाउन और आर्थिक संकट थे, तब इस क्रिप्टोकरेंसी की कीमत में 400 फीसदी तक की वृद्धि देखने को मिली। साल 2021 में भी बिटकॉइन ने नए उच्चांक स्थापित किए और आई जनवरी में कीमत 40,000 डॉलर पर पहुंची और अप्रैल तक 60,000 डॉलर के पार पहुंच गई। माना जा रहा है कि अमेरिका के नए राष्ट्रपति ने बिटकॉइन के समर्थन में वादा किया था, जिसके बाद से बिटकॉइन की कीमत में 40 फीसदी तक की वृद्धि आई है।



Subscribe to our Newsletter