यूपीएससी छात्र ने यूट्यूब पर सुसाइड से सर्च किए थे वीडियो परिवार मानने को नहीं तैयार
Sep 26, 2024
नई दिल्ली । मुखर्जी नगर थाना क्षेत्र से 10 दिनों से लापता यूपीएससी मेंस की तैयारी कर रहे छात्र का शव शनिवार को संदिग्ध हालात में पेड़ के फंदे से लटका हुआ मिला था। इस मामले में विवाद बढ़ता देख बुधवार को उत्तरी-पश्चिमी जिला के पुलिस उपायुक्त जितेंद्र कुमार मीना ने एक वीडियो जारी किया। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान मृतक दीपक के मोबाइल फोन में गूगल और यूट्यूब पर आत्महत्या करने से जुड़ा हुआ मटेरियल सर्च किया था। वहीं, सीसीटीवी में दीपक शराब की दुकान से शराब खरीदते हुए भी नजर आ रहा है। पुलिस उपायुक्त ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी मामला फंदे से लटकने का आया है। शरीर पर किसी तरह के बाहरी चोट नहीं मिली हैं।
पोस्टमॉर्टम मेडिकल बोर्ड की निगरानी में कराया गया, जिसकी वीडियोग्राफी भी की गई है। पुलिस का कहना है कि अभी तक आत्महत्या का मामला लग रहा है। फिर भी पुलिस कई अन्य पहलुओं से भी जांच कर रही है। पीड़ित परिवार पुलिस की जांच व दावों से सहमत नहीं हैं। मृतक दीपक के पिता चंदूलाल ने कहा कि पुलिस ने हमारी मदद की है, लेकिन हम यह नहीं मानते हैं कि दीपक आत्महत्या कर सकता है। दीपक बिल्कुल ठीक था, वह किसी भी तरह के तनाव में नहीं था। पिता का कहना है कि दीपक का पेड़ से लटकता शव जमीन से छू रहा था।