
बिहार के विकास में अभूतपूर्व वृद्धि: अमृत लाल मीणा
Dec 18, 2024
- पिछले पांच वर्षों में राज्य में डेटा खपत में 15 गुना वृद्धि हुई
पटना । बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने बताया कि पिछले पांच वर्षों में राज्य में डेटा खपत में 15 गुना वृद्धि हुई है। उनके अनुसार राज्य ने बुनियादी ढांचे के विकास, संपर्क में निवेश और रेल तथा सड़क तंत्र के निर्माण में कई बड़े कदम उठाए हैं। बिहार में सड़क घनत्व देश में तीसरे स्थान पर है, जो व्यापार और परिवहन को सुविधाजनक बनाता है। बिजली उत्पादन 700 मेगावाट से बढ़कर 7,000 मेगावाट हो गया है। राज्य में आईटी पार्क और डेटा सेंटरों का निर्माण भी हो रहा है। मीणा ने कहा कि बिहार में पिछले दो दशकों में बुनियादी ढांचे के निर्माण में भारी निवेश किया गया है।
राज्य सरकार ने विभिन्न विकास परियोजनाओं की घोषणा की है, जैसे कि एक्सप्रेस राजमार्गों का निर्माण और वाराणसी-कोलकाता परियोजना। उन्होंने बताया कि बिहार में गैस के लंबे नेटवर्क और गैस वितरण की व्यापकता में वृद्धि हुई है। दूरदराज क्षेत्रों तक ऑप्टिकल फाइबर केबल भी पहुंचा है। वित्तीय संरक्षण में भी बड़ी वृद्धि हुई है, जैसे कि 2015 में एमएसएमई को 8,000 करोड़ रुपये का ऋण मिलता था, जबकि अब यह तादाद 77,000 करोड़ रुपये है। बिहार के विकास में यह सभी कदम क्रांतिकारी साबित हो सकते हैं और राज्य की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं।